जल्‍द आ रही है टाटा नैनो सीएनजी

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपने खुशियों की चाभी यानी की टाटा नैनो के नये अवतार को पेश करने की योजना बना रहा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपने छोटी कार नैनो के नये संस्‍करण को जल्‍द ही भारतीय बाजार में पेश करेगी। गौरतबल हो कि हाल ही में नैनो के इस नये अवतार का परीक्षण भी करते देखा गया है। इस समय नैनो सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्‍ध है।

Photos• जेट विमान से भी तेज हवा में उड़ता है यह इंसान

कंपनी इस कार के सीएनजी वैरिएंट को भी बाजार में उतारने जा रही है। इसके अलावा टाटा मोटर्स नैनो के डीजल संस्‍करण को भी जल्‍द ही बाजार में पेश करेगा। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी नैनो डीजल को इस वर्ष के अंत तक बाजार में पेश कर सकती है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने बीते अप्रैल माह में अपने वाहनों की बिक्री की सूची पेश की थी। जिसमें टाटा नैनो की ब्रिकी की रफ्तार सबसे खराब स्थिती में पाई गई।

tata nano cng

टाटा मोटर्स ने बीते अप्रैल माह में कुल 948 टाटा नैनो कारों की बिक्री की है। जो कि पिछले वर्ष के इसी माह में बेचे गये टाटा नैनो कारों की तुलना में लगभग 88 प्रतिशत कम है। टाटा नैनो की बिक्री में इतनी भरी गिरावट देख कंपनी भी हैरान है। यदि पिछले वर्ष के टाटा नैनो की बिक्री पर गौर करें तो, पिछले वर्ष के अप्रैल माह में कंपनी ने कुल 8,028 टाटा नैनो कारों की ब्रिकी दर्ज की थी।

Photos• इस सेक्‍सी हसीना के जलवे देख आप दंग रह जायेंगे

अब आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि कहां टाटा नैनो 8,000 ईकाइयों से भी ज्‍यादा थी, कहां इस वर्ष 1,000 का आंकड़ा छुने में भी यह कार नाकाम हो गई। घरेलु बाजार के साथ ही नैने की रफ्तार विदेशों में भी काफी कम हो गई है। नैनो गिरती मांग के कारण टाटा मोटर्स परेशान है, अब कंपनी इसके नये संस्‍करण को बाजार में उतार कर इसकी बिक्री में सुधार करने की सोच रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2013 Tata Nano will be launch soon. 2013 Tata Nano will get visual upgrades. 2013 Tata Nano will will retain the petrol engine.
Story first published: Saturday, August 17, 2013, 15:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X