सुजुकी ने रिट्स के स्‍पलैश अवतार को पेश किया

जापानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार रिट्ज के नये अवतार को बाजार में पेश किया है। सुजुकी ने इंडोनेशियाई बाजार अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार रिट्ज को स्‍पलैश के नाम से लॉन्‍च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई स्‍पलैश इंडोनेशिया के सड़कों पर फर्राटा भरने के लिए तैयार हो चुकी है।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी एशियाई बाजार में कम बजट की कारों के लिए बहुत तेजी से बढ़ता हुआ नाम है। शायद यही कारण है कि सुजुकी जिन कारों को भारतीय बाजार में मारुति के साथ मिलकर पेश कर रहा हैं उनकी सफलता के बाद उन कारों को पड़ोसी देशों में भी उतारा जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने इंडोनेशिया में अपनी पहली एमपीवी कार एरटिगा को पेश किया था।

Suzuki Launches Ritz As Splash In Indonesia

इस बार सुजुकी ने भारत में निर्मित रिट्ज को स्‍पलैश के नाम से पेश किया है। आपको बता दें कि एमपीवी एरटिगा का निर्माण भी रिट्ज के ही प्‍लेटफार्म पर किया गया था। आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ही गियर बॉक्‍स के साथ पेश किया है। जिसमें कंपनी ने रिट्ज की ही तरह 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 85 पीएस की शक्ति प्रदान करता है।

इंडोनेशियाई बाजार में रिट्ज (स्‍पलैश) कुल रंगों में उपलब्‍ध होगी। इसके अलावा कंपनी ने इस कार की कीमत 151 मीलियन इंडोनेशियाई रूपये तय किया है जो कि भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 8.3 लाख रुपये के आस-पास होगी। देखने में नई स्‍पलैश बिलकुल भारतीय रिट्ज की ही तरह है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese car maker Suzuki has launches new Splash (Ritz) in Indonesian market. New Splash (Ritz) is powered by the same 1.2-litre K12M engine that can produce 85PS of power at 6,000 rpm and 113Nm of torque.
Story first published: Monday, May 6, 2013, 16:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X