स्‍कोडा ने पेश किया ऑक्‍टेविया आरएस

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली चेक गणराज्‍य की प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्‍कोडा ने अपने वाहनों के रेंज में एक और इजाफा किया है। इस बार स्‍कोडा ने विश्‍व बाजार में अपनी बेहतरीन सिडान कार ऑक्‍टेविया आरएस को प्रदर्शित किया है। हालांकि कंपनी ने अभी इस कार को बिक्री के लिए नहीं लॉन्‍च किया है। कंपनी अपनी इस कार को आगामी 10 जुलाई को गुडवूड फेस्‍टीवल के दौरान लॉन्‍च करेगी।

कंपनी ने नई स्‍कोडा ऑक्‍टेविया आरएस को बेहद ही शानदार स्‍पोर्टी लुक प्रदान किया है। इस बारें में स्‍कोडा के सीईओ डा. एचसी विनफ्रेड वॉहलैंड ने बताया कि, नई स्‍कोडा ऑक्‍टेविया आरएस अब तक की सबसे फास्‍टेस्‍ट प्रोडक्‍शन कार है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के चलते यह कार निश्‍चय ही युवाओं को बेहद पसंद आयेगी। उन्‍होनें बताया कि स्‍पोर्टी क्‍लास में स्‍कोडा ऑक्‍टेविया आरएस एक बेहद ही शानदार कार है।

Skoda Octavia RS Revealed

कंपनी ने इस कार के पेट्रोल और डीजल दोनों ही संस्‍करणों को पेश किया है। जिसमें कंपनी ने पेट्रोल वैरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का टीएसआई पेट्रोल इंजन और डीजल वैरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का टीडीआई डीजल इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा दोनों ही कारों में कंपनी 6-स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है। जिसमें पेट्रोल स्‍कोडा ऑक्‍टेविया आरएस मैनुअल महज 6.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा का रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा यह कार 248 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षत है।

वहीं डीजल मैनुअल स्‍कोडा ऑक्‍टेविया आरएस 8.1 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा का रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। यह कार 232 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है। इसके अलावा यह कार अपने पूर्व के मॉडल के मुकाबले लगभग 19 प्रतिशत कम इंधन खपत करती है। यानी की माइलेज के मामले में भी यह कार बेहद ही शानदार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Octavia RS performance sedan has been revealed. Octavia RS is the fastest production Ovtavia. Images, feature details, launched date Skoda Octavia RS.
Story first published: Wednesday, June 5, 2013, 18:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X