आ रही है स्‍कोडा की ये बेहतरीन एसयूवी

By Ashwani

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली चेक गणराज्‍य की वाहन निर्माता कंपनी स्‍कोडा अपने वाहनों के रेंज में एक और इजाफा करने की योजना बना रही है। इस बार स्‍कोडा एक एसूयवी वाहन को पेश करने की योजना बना रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी इस प्रोजेक्‍ट पर काम करना शुरू कर चुकी है और आगामी 2016 तक इस एसयूवी को पेश कर देगी।

जैसा कि दुनिया भर में एसयूवी वाहनों की मांग में तेजी से इजाफा हो रहा है हर वाहन निर्माता एसयूवी वाहनों को पेश करने की सोच रही है। इस बारें में ऑटो कार यूके ने एक लेख में खुलासा किया है कि, यदि सब कुछ ठीक रहा तो स्‍कोडा 2016 तक एक नई फुल साईज एसयूवी को पेश कर देगी।

Volkswagen CrossBlue Concept

आपको बता दें कि, स्‍कोडा के इस नये एसयूवी का निर्माण फौक्‍सवेगन के क्रॉस ब्‍लू कॉन्‍सेप्‍ट के आधार पर किया गया है। ब्‍लू कॉन्‍सेप्‍ट पर तैयार की जाने वाली इस एसयूवी को कंपनी आगामी 2015 में मार्केट में पेश करेगी। आपको बता दें कि, स्‍कोडा की ये एसयूवी आकार में काफी बड़ी होगी, प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस नई एसयूवी की लंबाई 4.6 मीटर लंबी होगी।

आकार में बड़ी होने के कारण ये एसयूवी कार के भीतर बेहतर स्‍पेश भी प्रदान करेगी। इस एसयूवी में कंपनी ने 5 सीट और 7 सीट दोनों को शामिल किया है। इसके अलावा इसकी सबसे बड़ी खाशियत ये है कि इसमें कंपनी ने फ्रंट व्‍हील और रियर व्‍हील ड्राइव दोनों को शामिल किया है। स्‍कोडा के फ्रैंक वेल्‍स ने इस बारें में संकेत दिये है कि, कंपनी इस कार में 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर इंजन प्रयोग करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda is planning to come out with a full size SUV, AutoCarUK has learn't, which interacted with company officials.
Story first published: Thursday, December 19, 2013, 16:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X