अब नहीं बिकेगी स्‍कोडा की यह बेहतरीन कार

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली चेक गणराज्‍य की प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्‍कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार स्‍कोडा फैबिया के उत्‍पादन को रोकने को निर्णय लिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस हैचबैक कार को सन 2008 में भारतीय बाजार में पहली बार पेश किया था। लेकिन कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार स्‍कोडा की हैचबैक फैबिया भारतीय बाजार में कुछ प्रदर्शन नहीं कर रही थी।

इसके अलावा चेक गणराज्‍य की इस कंपनी स्‍कोडा की तरफ से बेची जाने वाली एक ऐसी कार थी जो पिछले कई माह से लगातार घाटे में चल रही थी। स्‍कोडा ने बताया कि फैबिया को डिस्‍कंटीन्‍यू करने का निर्णय कोई अचानक से नहीं है बल्कि कंपनी इस मुद्दे पर कई दिनों से विचार कर रही थी। आपको बता दें कि स्‍कोडा फैबिया का बेस मॉडल भारतीय बाजार में ऑन रोड लगभग 6 लाख रुपये तक पड़ता है।

Skoda

वहीं इस कीमत में हैचबैक सेग्‍मेंट में मारुति सुजुकी, ह्युंडई आई20 और फोर्ड फिगो काफी प्रचतिल रहीं हैं। इसके अलावा होंडा की बेहतरीन हैचबैक कार ब्रायो भी स्‍कोडा फैबिया का कड़ा प्रतिद्वंदी था। स्‍कोडा फैबिया के इतने ज्‍यादा महंगा होने का एकमात्र कारण यह था कि कंपनी इस कार में ज्‍यादा से ज्‍यादा इम्‍पोर्ट स्‍पेयर पार्ट्स का प्रयोग करती थी, जिसके कारण स्‍कोडा फैबिया की कीमत इतनी ज्‍यादा थी।

वहीं भारतीय ग्राहक इस सेग्‍मेंट में एक हैचबैक कार के लिए इतनी बड़ी रकम खर्चने को तैयार नहीं थें। यदि आपको स्‍कोडा फैबिया की बिक्री को आंकड़ो में देखेंगे तो आपको खुद अंदाजा हो जायेगा इस कार की परफारमेंश का। स्‍कोडा ने बीते बीत्‍तीय वर्ष 2012-13 में कुल 3,343 स्‍कोडा फैबिया कारों की बिक्री की थी। वहीं इस वर्ष अप्रैल माह तक देश भर में कुल्‍ 115 स्‍कोडा फैबिया कारों की बिक्री हुई है। स्‍कोडा फैबिया की गिरती हालत को देखते हुए कंपनी ने इस कार के उत्‍पादन को रोकने का निर्णय लिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda will discontinue Fabia hatchback in India. Skoda Fabia has been a aloss makeing model. Skoda has no plans to reintroduce Fabia in the future.
Story first published: Friday, May 17, 2013, 17:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X