स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस भारत में पेश

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दुनिया भर के वाहन निर्माता अपनी बेहतरीन वाहनों को उतारने में लगे हैं। इसी क्रम में स्‍वीडीश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी स्‍कैनियां ने अपनी शानदार सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक को पेश किया है। बेहद ही दमदार इंजन क्षमता, आकर्षक लुक और आधुनिक फीचर्स से लबरेज स्‍कैनिया की यह बस बेहद ही खास है। कंपनी ने इस बस को भारतीय बस और कोच मार्केट में प्रवेश करने को ध्‍यान में रखकर पेश किया है।

भारतीय बाजार में लग्‍जरी बसों के मार्केट में मर्सडीज बेंज, वोल्‍वो और डैमलर शामिल हैं अब स्‍कैनिया भी अपनी शानदार शुरूआत कर चुका है। फिलहाल कंपनी अपनी इस बस के सीबीयू यूनिट यानी की कम्‍पलिटली बिल्‍ट यूनिट को पेश किया है कंपनी अपने बसों का निर्माण स्‍थानीय स्‍तर पर भी करने की योजना बना रही है। जो कि अगले वर्ष तक संभव है। कंपनी अपने बसों के रेंज को भारतीय बाजार में उतारने की पूरी तैयारी कर चुकी है।

स्‍कैनिया की यह मेट्रोलिंक बस 2-3 एक्‍सेल फार्म में बनाई गई है। जो कि 45, 49 और 53 यात्रियों के बैठने की व्‍यवस्‍था के साथ उपलब्‍ध है। जिसमें मेट्रोलिंक एचडी में कंपनी ने कुल 45 सिटों की व्‍यवस्‍था की है। भारतीय यातायात व्‍यवस्‍था को सुदृढ़ करने में स्‍कैनिया की यह बस बेहद ही कारगर साबित हो सकती है। कंपनी ने इस बस के इंटीरियर को बेहद ही खास तरिके से तैयार किया है जो कि लंबी यात्रा के दौरान भी यात्रियों को बेहतर और आरामदेह सफर का पूरा अहसास दिलायेगा। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखतें हैं स्‍कैनिया के इस नये सुपरलग्‍जरी बस को।

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया मेट्रोलिंक एचडी में कुल 45 लोगों की बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। इसके अलावा बस के भीतर कंपनी ने भरपूर स्‍पेश भी प्रदान किया है।

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

कंपनी ने इस बस में बेहद ही शानदार इंजन का प्रयोग किया है। स्‍कैनिया मेट्रोलिंक में कंपनी ने 9 लीटर की क्षमता का यूरो मैटेड इंजन का प्रयोग किया है।

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

कंपनी ने इस बस में 8-स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स का प्रयोग किया है जो कि यात्रा के दौरान बेहतर सफर का अहसास करातें हैं।

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

कंपनी ने बस के भीतर बेहतरीन स्‍पेश के साथ ही आकर्षक लग्‍जरी इंटीरियर प्रदान किया है। प्रकाश की अच्‍छी व्‍यवस्‍था कारपेट मैट, आकर्षक सीट इस बस की खास विशेषता है।

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

बस के भीतर बेहतरीन सीटिंग अरेंजमेंट के लिए कंपनी ने सीटों के बीच समानांतर दूरी और बेहतरीन लेगरूम प्रदान किया है।

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

बस में सामान आदि रखने के लिए रूफ पर ज्‍यादा स्‍पेश वाला रैक डेक प्रदान किया है। जो कि यात्रियों को ज्‍यादा सामान रखने की सुविधा प्रदान करता है।

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

रात के समय में इस बस का इंटीरियर और भी आकर्षक हो जाता है। कंपनी ने इस बस में मिड ब्‍लू लाईट का प्रयोग किया है जो कि आपके सफर को और भी मजेदार बना देता है।

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

कंपनी ने बस के ग्राउंड में भी इतना स्‍पेश दिया है कि यात्रियों का ज्‍यादा से ज्‍यादा सामान यहां रखा जा सकता है।

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

बस का ग्राउंड लगेज डेक दोनों ही तरफ से खुलता है और सामान आदि रखने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

बस में आगे की तरफ ऑटोमेटिक डोर का प्रयोग किया गया है जो कि चालक द्वारा संचालित किया जाता है।

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

कंपनी ने यात्रियों के साथ ही बस चालक की सुविधा का भी पूरा ख्‍याल रखा है। बेहतरीन सीटिंग, आकर्षक लेग रूम और लगभग सभी कंट्रोल चालक के निकट ही दिये गये है ताकि चालक आसानी से सुविधाजनक तरीके से संचालन कर सके।

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

इस बस की पूरी लंबाई 12 मीटर है जो कि इस बस के भीतर ज्‍यादा स्‍पेश प्रदान करने में मदद करता है।

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

आकर्षक हेडलाईट जमीन से एक संतुलित दूरी पर प्रयोग किये गयें हैं जो कि देखने में भी सुंदर लगतें हैं और साथ ही रात में यात्रा के दौरान चालक को बेहतर प्रकाश भी उपलब्‍ध करातें हैं।

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

स्‍कैनिया की सुपरलग्‍जरी बस मेट्रोलिंक

Most Read Articles

Hindi
English summary
Swedish commercial vehicle manufacturer, Scania has entered the Indian Luxury bus segment by launching the Metrolink range of buses. These buses will compete with luxury buses from Volvo, Mercedes-Benz and Tata.
Story first published: Monday, February 11, 2013, 15:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X