भारत में पेश हुई रोल्‍स रॉयस की शानदार कार रेथ

By Ashwani

दुनिया भर में जब भी लग्‍जरी और रॉयल्‍टी की बात होती है, तो रोल्‍स रॉयस ब्रांड उसमें शुमार किया जाने वाला एक प्रुमुख ब्रांड होता है। जी हां, रोल्‍स रॉयस की कारें न केवल एक कार होती हैं बल्कि यह रॉयल्‍टी की एक अजब पहचान भी होती हैं। रोल्‍स रॉयस ने आज भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करते हुये एक और शानदार सिडान कार रोल्‍स रॉयस रेथ को पेश किया है।

भारतीय बाजार में रोल्‍स रॉयस रेथ की शुरूआती कीमत 4.6 करोड़ रुपये तय की गई है। जैसे की इस कार की कीमत काफी उंची हैं, वैसी इस कार में लग्‍जरी फीचर्स और बेहतरीन इंजन भी आपको दिवाना बनाने में सक्षम हैं। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं रोल्‍स रॉयस की इस बेहतरीन कार रेथ को, जिसे देखकर आपके मुंह से बरबस ही वॉह निकल जायेगा।

Rolls Royce Wraith Launched In India At Rs 4.6 Crore

भारत और रोल्‍स रॉयस का बहुत ही पुराना और गहरा रिश्‍ता हैं, भारत में राजा महाराज के जमाने में रोल्‍स रॉयस की कारें प्रयोग की जा रही हैं।

Rolls Royce Wraith Launched In India At Rs 4.6 Crore

रोल्‍स रॉयस की कारें न केवल अपने आधुनिक और लग्‍जरी फीचर्स के लिये मशहूर हैं, बल्कि रोल्‍स रॉयस अपनी कारों में बेहद ही शानदार और हैवी इंजन का प्रयोग करता है।

Rolls Royce Wraith Launched In India At Rs 4.6 Crore

नई रोल्‍स रॉयस रेथ की स्‍पीड भी बेहद शानदार है, कंपनी का दावा है कि यह कार महज 4.6 सेकेंड के भीतर ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Rolls Royce Wraith Launched In India At Rs 4.6 Crore

नई रोल्‍स रॉयस रेथ में भी कंपनी ने 6.6 लीटर की क्षमता का दमदार वी 12 इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 624 हॉर्स पॉवर की बेहतरीन शक्ति प्रदान करता है।

Rolls Royce Wraith Launched In India At Rs 4.6 Crore

इसके अलावा इस कार में कंपनी ने 8-स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है, जो कि ऑल व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम के साथ मौजूद है।

Rolls Royce Wraith Launched In India At Rs 4.6 Crore

कंपनी ने कार के भीतर भी बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। आकर्ष सेटेलाईट जीपीएस मैपिंग सिस्‍टम, बेहतरीन स्‍टीरियो सिस्‍टम, लग्‍जरी सीटिंग इस कार के बेहतरीन फीचर्स है।

Rolls Royce Wraith Launched In India At Rs 4.6 Crore

कार के भीतर कंपनी ने ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍पेश प्रदान किया है, जो कि यात्री को आरामदेह सफर प्रदान करने में पूरी मदद करता है।

Rolls Royce Wraith Launched In India At Rs 4.6 Crore

यह है रोल्‍स रॉयस रेथ का बेहतरीन स्‍पीडोमीटर जिसे कंपनी ने बहुत बेहतरीन लुक दिया है। इसमें कंपनी ने सादगी के साथ तकनीकी का प्रयोग किया है।

Rolls Royce Wraith Launched In India At Rs 4.6 Crore

कंपनी ने कार के भीतर बेहतरीन क्‍लासिकल अंदाज में एक घड़ी का प्रयोग किया है, जिसके पेंडुलम पर प्रयोग किया गया ब्‍लैक और रेड का कॉम्‍बीनेशन इसे शानदार बनाता है।

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और देखें भारत में किन बड़ी हस्तियों के पास है रोल्‍स रॉयस की शानदार कार।

अमिताभ बच्‍चन की रोल्‍स रॉयस

अमिताभ बच्‍चन की रोल्‍स रॉयस

सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन के शाही सवारियों में बेंटले, ऑडी, बीएमडब्‍लू जैसी कई लग्‍जरी कारें शामिल हैं। लेकिन उन्‍हें अपनी शानदार रोल्‍स रॉयस में सफर करना सबसे ज्‍यादा पसंद है।

आमिर खान की रोल्‍स रॉयस

आमिर खान की रोल्‍स रॉयस

बॉलीवुड में मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने भी हाल ही में रोल्‍स रॉयस की बेहतरीन कार घोस्‍ट खरीदी है। आमिर के इस बेहतरीन कार की कीमत 3.11 करोड़ रूपये है।

मान्‍यता दत्‍त की रोल्‍स रॉयस

मान्‍यता दत्‍त की रोल्‍स रॉयस

बॉलीवुड के खलनायक यानी की संजय बाबा की पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त के पास भी एक शानदार रोल्‍स रॉयस कार मौजूद है। संजय दत्‍त ने हाल ही में अपने जुड़वा बच्‍चों के पैदा होने पर मान्‍यता को यह बेहतरीन कार तोहफे में दी है।

चीरंजिवी की रोल्‍स रॉयस

चीरंजिवी की रोल्‍स रॉयस

दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता चीरंजीवी भी इस ब्रीटीश ब्रांड के दिवाने है। चीरंजीवी के बेटे रामचरन तेजा ने हाल ही में अपने पिता को रोल्‍स रॉयस फैंटम तोहफे में दी है।

विजय माल्‍या की रोल्‍स रॉयस

विजय माल्‍या की रोल्‍स रॉयस

देश के प्रमुख विजनेस टायकून और लिकर बैरेन के नाम से मशहूर विज्‍य माल्‍या के पास भी रोल्‍स रॉयस घोस्‍ट कार है। इसके अलावा विजय के पास मेबैक की शानदार सिडान कार भी मौजूद है।

विजय की रोल्‍स रॉयस

विजय की रोल्‍स रॉयस

तमिल के फिल्‍मों में अपनी शुरूआत करने वाले विजय चंद्रशेषर ने हाल ही में रोल्‍स रॉयस घोस्‍ट कार खरीदी है। विजय इस समय दक्षिण भारत के फिल्‍म इंडस्‍ट्री के चहेते बने हुएं हैं।

शंकर की रोल्‍स रॉयस

शंकर की रोल्‍स रॉयस

दक्षिण भारत के मशहूर फिल्‍म निदेशक शंकर के पास भी रोल्‍स रॉयस की बेहतरीन कार घोस्‍ट मौजूद है। आपको बता दें कि ये वही निदेशक हैं जिन्‍होने दक्षिण के सुपरस्‍टार रजनीकांत को उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्‍म रोबोट में निर्देशित किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rolls Royce has launches its most awaited car Wraith in India market, price at Rs. 4.6 crore. Rolls Royce Wraith comes with lot of luxury feature.
Story first published: Monday, August 19, 2013, 17:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X