आराम से कार चलाने वाले होते हैं बेईमान

By Ashwani

आपको शायद हेडलाईन पढ़कर थोड़ी हैरानी हो रही होगी कि भला आराम से कार चलाने वाली बेईमान कैसे हो सकता है? लेकिन ऐसा ही मामला एक शोध से निकलकर आया है। हालांकि इस शोध का रिजल्‍ट थोड़ा चौकाने वाला और विवादित जरूर है लेकिन इसके तर्कों पर गौर करें तो शायद आप भी इस पर विश्‍वास करने लगेंगे।

Hot Pics• आधे लोगों ने किया कार में सेक्‍स

कोलंबिया के बर्कले यूनिवर्सिटी में 'द इर्गोनॉमिक्‍स ऑफ डिस्‍ऑनिस्‍टी' पर एक शोध किया गया। इस शोध में पाया गया है कि जो लोग कार चलाने के दौरान आरामतलबी पसंद करते हैं वो इमानदार नहीं होते हैं। इस शोध में यह तर्क दिया गया है कि जो लोग ज्‍यादा बड़ी और आरामदेह सीट वाली कारों को प्राथमिकता देतें हैं उनके भीतर सचेत होने की संभावना कम होती है।

इसके लिये उक्‍त शोध एक बेहतरीन तस्‍वीर के माध्‍यम से समझाया गया है, आप नीचे दिये तस्‍वीर में देख सकते हैं कि दो तस्‍वीरें कार की सीटिंग और स्‍टीयरिंग व्‍हील के पोजिशन की है। जिसमें स्‍टीयरिंग व्‍हील और सीट दोनों के बीच की दूरियों और उंचाई में परिवर्तन किया गया है।

car

इसके अनुसार जो कि ड्राइविंग के दौरान पिछे हटकर स्‍टीयरिंग व्‍हील से दूरी बनाकर कार चलाते हैं उनमें इमानदारी कम होती हैं। मसलन वो लोग सड़क पर ड्राइव करने के दौरान आस-पास की स्थिती के प्रति ज्‍यादा संजीदे नहीं होते हैं। यही कारण होता है कि अचानक आपात स्थिती में ये लोग गलतियां कर बैठते हैं जिसके कारण दुर्घटना आदि होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MIT research says expansive seating positions in spacious cars can cause unethical dishonest behaviour in drivers.
Story first published: Tuesday, August 27, 2013, 16:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X