रेनाल्‍ट-निसान की कार देगी मारुति 800 को टक्‍कर

भारतीय बाजार में एक अर्से से अपनी मजबूत पकड़ बनाये, सफलतापूर्वक फर्राटा भर रही मारुति की पहली और छोटी कार 800 को कड़ी टक्‍कर मिलने वाली है। जी हां, फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट और जापान कार निर्माता कंपनी निसान ने मिलकर मारुति 800 के प्रतिद्वंदी के तौर पर एक छोटी कार को पेश करने की योजना बनाई है। हाल ही में निसान ने देश में अपनी लो कॉस्‍ट ब्रांड दैटसन को पेश किया था।

दैटसन की छोटी कार गो के प्रदर्शन के बाद ही हैचबैक निर्माता कंपनियों के माथे पल बल पड़ गया था। अब रेनाल्‍ट और निसान ने एक छोटी कार को लॉन्‍च करने की योजना बनाई। वॉल स्‍ट्रीट जर्लनल में छपे एक लेख के अनुसार दोनों कंपनियां 800 सीसी की क्षमता की कार के प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही हैं। हाल ही में निसान ने दैटसन ब्रांड को पेश करने के पूर्व बताया था कि, कंपनी निकट भविष्‍य में 10 नई कारों को पेश करेगी।

renault nissan small car

जिसमें से 3 कारें दैटसन की तरफ से होंगी। यह सच है कि भारतीय बाजार में छोटी और लो बजट की कारों का मार्केट सबसे ज्‍यादा हाई रहता है। इसी के मद्देनजर वाहन निर्माता छोटी कारों को पेश करने की योजनाओं पर ज्‍यादा ध्‍यान दे रहें हैं। आपको बता दें कि रेनाल्‍ट और निसान अपने इस नये 800 सीसी के इंजन का निर्माण अपने चेन्‍नई स्थित रिसर्च एंड डेवलप्‍मेंट सेंटर पर करेंगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Nissan Alliance is working on a ultra small car. New Nissan small car will have a 800cc engine. Nissan Renault Alliance small car will give tough competition to Maruti 800.
Story first published: Friday, July 19, 2013, 13:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X