जल्‍द आ रही है बजाज की शानदार कार आर ई60

जैसा कि आपको याद होगा कि, बीते दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बाजाज ऑटो ने अपनी बेहतरीन छोटी कार आरई60 को पेश किया था। उस दौरान जब इस कार को पेश किया गया था, तब इसने देश भर में खासी सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि उस दौरान कंपनी ने अपने इस क्‍वाड्रोसाइकिल के कॉन्‍सेप्‍ट मात्र को प्रदर्शित किया था।

लेकिन अब कंपनी इस नये वाहन को बाजार में उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल, जिस समय इस कार को पेश किया गया था, उस दौरान सरकार और कंपनी के बीच इस कार के सेग्‍मेंट के लिये तनावा हुआ था। क्‍योंकि बजाज आरई60 न तो कार के सेग्‍मेंट में है और ना ही यह वाहन ऑटो सेग्‍मेंट था। जिसके कारण सरकार ने इस वाहन को बाजार में उतारने से पहले इसे सेंट्रल मोटर व्‍हीकल रेग्‍यूलेशन के तहत खरा उतरने की बात कही थी।

इसके अलावा इस वाहन में नियमों के तहत कुछ जरूरी फेरबदल करने के भी निर्देश दिये थें। जिसके बाद कंपनी इस वाहन पर तेजी से काम करना शुरू कर दी थी और अब यह वाहन नये सेग्‍मेंट क्‍वाड्रोसाइकिल के तहत बाजार में पेश किया जायेगा। ताजा जानकारी के अनुसार इस वाहन पर अंतिम निर्णय आगामी 13 अक्‍टूबर को लिया जाना है, जिसके बाद उम्‍मीद है कि कंपनी इसे बाजार में पेश करेगी।

bajaj re60 launch

आपको बता दें कि, इस कार को कंपनी देश की सड़कों पर मौजूद ऑटो रिक्‍शा के बेहतरीन रिप्‍लेसमेंट के तौर पर देख रही है। वहीं कंपनी का यह भी मानना है कि यह नई क्‍वाड्रोसाइकिल ऑटो रिक्‍शा से ज्‍यादा किफायती और बेहतर है। इस नये सेग्‍मेंट के लिये सरकार के जो कुछ मुख्‍य बिंदू थें वो इस प्रकार हैं।

• क्‍वाड्रोसाइकिल में किसी भी प्रकार का रेक्‍सीन, कपड़ा या फिर आसानी से मुड जाने वाला प्‍लास्टिक का प्रयोग न किया गया हो।
• वाहन लंबा होना चाहिये और वाहन के सामने क्‍यू बैच लगा हो जो कि दूरी से आसानी से दिखे।
• वाहन की अधिकतम गति 70 किलोमीटर प्रतिघंटा हो।
• वाहन के भीतर चालक स‍हीत कम से कम दो लोग आसानी से बैठ सकें।
• वाहन का कुल वजन किसी भी दशा में, 450 किलोग्राम से ज्‍यादा न हो।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Quadricycles will start plying in Indian roads from October. reports say Bajaj RE60 quadricycle will legally hit Indian roads after rules and regulations on 13th October.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X