भेजिये तस्‍वीरें और पाइये यूरोप जाने का मौका

फोटोग्रॉफी एक बेहद ही शानदार कला होती है, और यह सबके हक़ में हो यह जरूरी भी नहीं। अपनी खुली आंखों से दुनिया को देखना और उसके खास हिस्‍से को अपनी कैमरे की ज़द में करना दोनों अलग-अलग बातें होती हैं, और इन दोनों के बीच का अंतर सिर्फ एक बेहतरीन फोटोग्रॉफर ही समझ सकता है। तो यदि आपको भी है फोटोग्रॉफी का शौक, और आप खुद को मानते हैं, एक बेहतरीन फोटोग्रॉफर तो फिर तैयार हो जाइये यूरोप की यात्रा के लिये।

Must See• देखिये दुनिया का सबसे बड़ा और फास्‍ट ट्रक

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन ने एक बेहतरीन मौका पेश किया है। जी हां, यह महज एक मौका ही नहीं बल्कि एक प्रतियोगिता है, जिसमें आपको खुद को बेहतर साबित कर यूरोप का जितना है। फौक्‍सवेगन ने एस द रेस नामक एक कॉन्‍टेस्‍ट की शुरूआत की है, जिसमें विजेता को यूरोप में आयोजित होने वाले सिरोको कप को कवॅर करने का मौका मिलेगा।

इसके लिये आपको नीचे दिये थीम के अनुसार तस्‍वीर खिंचनी होगी और उन्‍हें फौक्‍सवेगन को भेजना होगा। मसलन, एक फौक्‍सवेगन कार का बेहतरीन फोटो, फौक्‍सवेगन का लोगो, फौक्‍सवेगन के शोरूम की तस्‍वीर, एक पुरानी यानी की विंटेज फौक्‍सवेगन की फोटो और एक क्रिएटिव तस्‍वीर जो आपको अलग बानाती हो। तो आप ऐसे तस्‍वीरों का एक बेहतरीन एलबम बनायें और भेज दें फौक्‍सवेगन को।

आपके द्वारा भेजे गये तस्‍वीरों का आंकलन फौक्‍सवेगन इंडिया करेगी। जिसमें से प्राप्‍त सभी इंट्रियों में से कुल 5 मुख्‍य का चयन किया जायेगा जो कि सबसे बेहतर होंगे। उन पांचों विजेताओं को दिल्‍ली में आयोजित होने वाले पोलो ऑर कप को कवॅर करने का मौका दिया जायेगा। इसके बाद, पोलो आर कप की तस्‍वीरें लेने वाले पांच विजेता अपने बेहतरीन 20 तस्‍वीरों को दोबारा, फौक्‍सवेगन की जूरी द्वारा चुना जायेगा जिसमें ग्रांड विजेता को यूरोप में आयोजित होने वाले सिरोको कप को कवर करने के भेजा जायेगा।

Contest• भाग लेने के लिये यहां क्लिक करें- "फौक्‍सवेगन एस द रेस कॉन्‍टेस्‍ट"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen India presents Ace The Race. If you have an eye for detail and a penchant for photography, you might be headed to Europe and cover the Volkswagen Scirocco Cup in the near future!
Story first published: Thursday, August 1, 2013, 13:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X