पेट्रोल हुआ 1 रुपये सस्‍ता

यदि आप पेट्रोल की उंची कीमत और महंगाई की मार से परेशान हैं तो यह आपके लिए एक राहत भरी खबर है। जी हां, सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये की कटौती का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि पेट्रोल की कीमत में बीते एक माह के भीतर दूसरी बार कम की गई है। बीते माह मार्च में सरकार ने पेट्रोल की कीमत में कुल 2 रुपये की कटौती की थी।

पेट्रोल की नई कीमते आज आधी रात से देश भर में लागू कर दी जायेंगी। गौरतलब हो कि अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में आई गिरावट के कारण तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में कमी है। इसके लिए तेल कंपनियों के एक समीक्षा बैठक के दौरान इसका सीधा लाभ जनता को देने का फैसला किया है। एक माह के भीतर ही पेट्रोल की कीमत में यह लगातार दूसरी बार कटौती किये जाने से पेट्रोल कार मालिकों के चेहरे पर मुश्‍कान आना लाजमी है।

petrol price cut

वहीं वाहन निर्माता कंपनियों ने भी राहत की सांस ली है। बीते कुछ दिनों से देश भर में पेट्रोल वाहनों की बिक्री लगातार घट रही थी, इसका मुख्‍य कारण पेट्रोल की उंची होती कीमत थी। लेकि पेट्रोल की कीमत में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों को भी लाभ के आसार नजर आने लगे हैं। सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमत में गिरावट किये जाने के बाद देश के अलग-अलग राज्‍यों में पेट्रोल की कीमत में परिवर्तन होगा। आइये संक्षेप में जानतें हैं महानगरों में पेट्रोल की नई कीमत।

महानगरों में पेट्रोल की नई कीमत:

राज्‍य नई कीमत/लीटर

दिल्‍ली 66 रूपये 29 पैसे
कोलकाता 73 रूपये 72 पैसे
मुंबई 73 रूपये 14 पैसे
चेन्‍नई 69 रूपये 34 पैसे

Most Read Articles

Hindi
English summary
Petrol price cut by Rs 1 per litre with effect from midnight tonight. Now Petrol price in Delhi is Rs. 66.29, in Mumbai is Rs. 73.14, in Chennai is Rs. 69.34, in Kolkata is Rs. 73.72.
Story first published: Monday, April 15, 2013, 20:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X