पेट्रोल कारों की मांग बढ़ी

Petrol car
बीते वर्षो में देश भर में पेट्रोल की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था, जिसके कारण पेट्रोल कारों की बिक्री बुरी तरह लड़खड़ा गई थी। वहीं वाहन निर्माता भी पेट्रोल के उंचे दामों के चलते सकते में आय गये थें। लेकिन इस वर्ष की शुरूआत से ही तेल कंपनियां आम आदमी पर थोड़ी मेहरबान दिखीं, जिसके कारण इस वर्ष के शुरू से ही पेट्रोल की कीमत में लगातार कटौती की गई।

जहां एक तरफ पेट्रोल की कीमत में कटौती की गई वहीं डीजल की कीमत बढ़ रही है। इसका सीधा असर पेट्रोल कारों की बिक्री पर भी देखने को मिल रहा है। जी हां, एक समय था जबकि पेट्रोल कारों की बिक्री इतनी कम हो गई थी वाहन निर्माताओं ने पेट्रोल कारों के उत्‍पादन पर रोक लगा दी थी। वहीं पेट्रोल कारों पर भारी लुभावने ऑफर भी पेश किये जा रहें थें। ताकि किसी तरह ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके।

लेकिन एक बार फिर से पेट्रोल की कीमत कम हो जाने के कारण ग्राहकों की नजरें, पेट्रोल कारों पर आ गड़ी हैं। एक बार फिर से लो पेट्रोल कारों की तरफ अपना रूझान कर रहें हैं। आपको बता दें कि इस समय पेट्रोल और डीजल कारों की कीमत में लगभग 15 से 20 प्रतिशत तक का अंतर है। ग्राहक शुरू से ही पेट्रोल कारों की ही तरफ ध्‍यान देते हैं, कम कीमत, लो मेंटेनेंश लेकिन रोज इंधन पर 75 रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से खर्च करना ग्राहकों को महंगा लग रहा था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Petrol car sales are going good. Due to diesel price hike, now Indian buyers are looking for petrol cars again. Las year, car makers were in big trouble due to low demand of petrol cars.
Story first published: Wednesday, May 22, 2013, 12:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X