अब मच्‍छरों की तरह आवाज करेंगी फार्मूला 1 की कारें

फार्मूला 1 की बेहतरीन कारें, न केवल अपने बुलेट की तरह स्‍पीड के लिये दुनिया भर में मशहूर हैं, बल्कि इनकी आवाज भी रफ्तार के दिवानों के जेहन में एक सनसनी पैदा कर देती है। लेकिन शायद अब यह सनसनी ठंडी पड़ जाये और फार्मूला 1 के दिवानों के चेहरे पर उदासी आ जाये। क्‍योंकि फार्मूला 1 आयोजित कराने वाली अर्थाटी बॉडी ने कारों में ऐसे इंजन का प्रयोग करने का निर्णय लिया है जिससे इसकी असली आवाज धूमिल हो जायेगी।

Amazing• फार्मूला 1 से जुड़ी इन बातों को जान दंग रह जायेंगे

जी हां, हाल ही में फार्मूला वन अर्थाटी ने एफ1 कारों में प्रयोग किये जाने वाले हैवी इंजन को बदलने की बात कही है। कारों में यह परिवर्तन अगले वर्ष से किया जायेगा। इतना ही नहीं इस मामले में दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने एक इंजन को भी पेश किया है, जिसे शायद एफ1 कारों में इस्‍तेमाल किया जायेगा।

दरअसल अभी जो इंजन फार्मूला वन कारों में प्रयोग किया जाता है, उसकी क्षमता 2.4 लीटर है, और यह एक वी8 इंजन होता है। जो कि काफी हैवी होता है, यह इंजन 18,000 आरपीएम तक रोटेट करता है। लेकिन अब अथार्टी फार्मूला 1 कारों में 1.6 लीटर की क्षमता का वी6 इंजन का प्रयोग करेगी, जो कि 15,000 आरपीएम तक रोटेट करेगा।

इस इंजन के प्रयोग करने के बाद कारों के तेज रफ्तार से उत्‍पन्‍न होने वाली आवाब बहुत ही धीमीं हो जायेगी। इसके अलावा अथार्टी का यह भी मानना है कि कम इंजन क्षमता के कारण कारें कम इंधन खपत करेंगी और साथ ही यह रेस वाले एरिया में प्रदूषण भी कम होगी। इस बाबत मर्सडीज बेंज ने एक नये इंजन को पेश किया है, जिसका निर्माण अथार्टी के दिये गये मानकों के अनुसार किया गया है।

formula 1 engine sound

हालांकि यह इंजन छोटा है लेकिन इसकी आवाज किसी भी रफ्तार के प्रेमी को शायद ही पसंद आये। आप भी सुनेंगे तो लगेगा, कि मानो मच्‍छरों का झुंड आपकी कानों पर भिनभिना रहा है, या फिर मच्‍छरों की रेस हो रही है। इस नये इंजन की आवाज को सुनने के लिये दिये गये वीडियो को देखें और हां हेडफोन लगाना या फिर स्‍पीकर ऑन करना ना भूलें।

<center><iframe width="600" height="450" src="//www.youtube.com/embed/ebpkJXJ7CFo" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes AMG Patronas has released an audio clip of how the 2014 season F1engine will dound. Turbocharged V6 engines will power 2014 Formula 1 cars. The new F1 cars will sound like swarm of mosquitoes, check out in video.
Story first published: Monday, August 5, 2013, 13:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X