मर्सडीज पेश करेगा ऐसी कारें जो करेंगी आपस में बातें

क्‍या आपने कभी ऐसी कारों के बारें में सोचा है जो आपस में बातें करें, नहीं ना। शायद आपको यह पढ़ कर हैरानी हो रही होगी कि भला कारें आपस में कैसे बातें कर सकती हैं। लेकिन जल्‍द ही यह सब सच होने जा रहा है। जी हां, सड़क पर अब ऐसी कारें उतारी जायेंगी जो कि आपस में बाते करते हुए चलेंगी। दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज दुनिया की सड़क पर पहली बार ऐसी कार को पेश करने जा रही है।

जर्मन तकनीकी शुरू से ही ऑटो वर्ल्ड में अपना लोहा मनवाती रही है। इसी क्रम में मर्सडीज बेंज ने एक उच्‍च अधिकारी ने इस बारें में जानकारी दी कि, कंपनी एक ऐसे प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही है जिसके तहत कारें आपस में बातें करेंगी। कंपनी का मतलब है कि कारें आपस में कम्‍यूनिकेट करेंगी। ड्राइविंग के दौरान सड़क पर चालक को ज्‍यादा स्‍ट्रेस यानी की तनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।


ज्‍यादा से ज्‍यादा निर्णय कारें खुद लेने में सक्षम होंगी। मर्सडीज बेंज के सीईओ इबरहार्ड एच कर्न ने बताया कि हम एक प्रोजेक्‍ट जिसका नाम माई मर्सडीज है, पर काम कर रहें हैं। इतना ही नहीं उन्‍होनें बताया कि, भारत का आईटी हब यानी की बैंगलूरू कंपनी के इस नये प्रोजेक्‍ट में एक अहम भूमिका निभायेगा। आपको बता दें कि मर्सडीज बेंज का एक रिर्सच एंड डेवलेप्‍मेंट सेंटर बैंगलूरू में स्थित है।

जहां पर इस प्रोजेक्‍ट पर काम किया जायेगा। गौरतलब हो कि मर्सडीज बेंज की यह तकनीकी सड़क हादसों को रोकने में बेहद ही कारगर होगी। इस तकनीकी के माध्‍यम से सड़क पर चल रही एक कार दूसरे को अपने आस-पास की स्थिती की पूरी जानकारी प्रदान करता रहेगा ताकि किसी भी आपात स्थिती के बारें में दूसरे कार चालक को पूरी जानकारी मिलती रहेगी।

इतना ही नहीं इस तकनीकी को कार में आसानी से प्रयोग किया जा सकेगा। इस डिवाइस को कार टू एक्‍स कम्‍यूनिकेशन तकनीकी से तैयार किया जायेगा। यदि सड़क पर कोई जानवर आदि होगा तो चालक के कुछ करने पूर्व ही यह कार खुद की सड़क की स्थिती का अंदाजा लगायेगी और अन्‍य कारों को भी एक मैसेज के माध्‍यम से इस बारें में जानकारी साझा करेगा। फिलहाल कंपनी इस तकनीकी पर कार्य कर रही है और बहुत जल्‍द ही इस तकनीकी का प्रयोग मर्सडीज की कारों में किया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
German car maker Mercedes Benz is working on a project called 'My Mercedes', with this technology now cars will communicate to other cars as well as drives too.
Story first published: Monday, July 1, 2013, 11:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X