कारों में प्रयोग होगा एप्‍पल आईओएस

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार मोबाइल फोन और गैजेट को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख तकनीकी कंपनी एप्‍पल इस समय वाहन निर्माताओं के साथ एक बड़े प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही है। एप्‍पल ने इस बात की पुष्‍टी की है कि, कंपनी होंडा, मर्सडीज बेंज, निसान, फेरारी, शेवरले, ह्युंडई, वोल्‍वो, जगुआर, बीएमडब्‍लू सहित कई वाहन निर्माताओं के साथ एक प्रोजेक्‍ट जिसका नाम आईओस इन द कार ‘iOS in The Car' के लिए काम कर रही है।

इस बारें में जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू ने भी अपने भविष्‍य की कारों में एप्‍पल की आईओएस तकनीकी का प्रयोग करने की पुष्‍टी की है। आपको बता दें कि इस तकनीकी से कार चालक को बहुत सी सुविधायें प्राप्‍त होंगी। जो कि राईड को और भी शानदार बना देंगी। ऐसा पहली बार नहीं है जब एप्‍पल की आधुनिक तकनीकी को कारों में प्रयुक्‍त किया जा रहा है, इसके पूर्व भी एप्‍पल के डिवाइसेज को कारों प्रयोग किया जा चुका है।

apple ios in the car

गौरतबल हो कि एप्‍पल आईओएस कार के इंफोटेन्‍मेंट सिस्‍टम से कनेक्‍ट रहेगा। जिसे कार चालक अपने एप्‍पल आई फोन से कनेक्‍ट कर उसे संचालित कर सकता है। यदि इस डिवाइस के भविष्‍य की बात करें तो आने वर्ष 2014 में कुछ कारों में इस तकनीकी का प्रयोग किया जायेगा। जिसके माध्‍यम से कार चालक इस अपने आईफोन से कार के इंफोटेन्‍मेंट सिस्‍टम को कंट्रोल करेगा।

इसके अलावा एप्‍पल के मशहूर फीचर सीरी का भी इसमें इस्‍तेमाल किया जायेगा। जिसके माध्‍यम से कार चालक अपने व्‍वॉयस यानी की आवाज से इंफोटेन्‍मेंट सिस्‍टम को नियंत्रित कर सकता है। जैसे कि कार चलाने के दौरान आईओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्‍टम की मदद से चालक मोबाइल फोन के द्वारा प्राप्‍त किये गये आईमैसेज को सुन सकता है, साथ ही प्रतिक्रिया देने के लिए बोलकर मैसेज का रिप्‍लाई भी कर सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Apple announced iOS 7 feature, iOS in the car, will bring deeper Siri & iOS 7 integration in in-car infotainment systems.
Story first published: Wednesday, June 19, 2013, 15:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X