तकनीकी खामी के चलते निसान वापस लेगा माइक्रा और सन्‍नी

भारतीय बजार में अपनी दो बेहतरीन कारों सन्‍नी और माइक्रा के चलते लंबे अर्से से सफर कर रही जापानी कार निर्माता कंपनी निसान अपनी दोनों कारों को वापस लेगी। एक तरफ निसान की योजना भारतीय बाजार को लेकर काफी बड़ी हैं, जहां कंपनी ने इस वित्‍तीय वर्ष में 1 लाख कारें बेचने का लक्ष्‍य बनाया है वहीं इस बार निसान अपनी सन्‍नी और माइक्रा कारों को तकनीकी खामी के चलते वापस ले रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार निसान इंडिया ने देश में बेची गई 22,188 सन्‍नी और माइक्रा कारों को वापस लेने की घोषणा की है। इन कारों में मास्‍टर ब्रेकिंग सिलेंडर में कुछ खराबियां आई हैं, जिनके कारण कंपनी ने इन्‍हें वापस लेकर समस्‍या को ठीक करने के बाद ग्राहकों को देने की घोषणा की है। निसान इंडिया मास्‍टर ब्रेक सिलेंडर बिना किसी चार्च यानी की शुल्‍क के ही ठीक करेगी।

Nissan Recalls Sunny And Micra In India

इसके लिए ग्राहकों को अपने जेब से पैसे नहीं देने होंगे। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में, एशिया, अफ्रिका और यूरोप को मिलाकर निसान ने कुल 67,089 माइक्रा और सन्‍नी कारों को ठीक इसी खराबी के चलते वापस लिया है। वहीं निसान इंडिया ने मास्‍टर ब्रेक सिलेंडर में कुछ गड़बड़ी आने का अंदेशा जाताते हुए कारों को वापस लेने की घोषणा की है। गौरतलब हो कि निसान की तरफ से बेची जाने वाली यह कारें देश भर में अपने सेग्‍मेंट में काफी पाप्‍यूलर रहीं हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan has recalled Sunny sedan and Micra hatchback in India. Nissan has recalled Sunny and Micra due to a defective master brake cylinder.
Story first published: Friday, May 24, 2013, 17:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X