निसान बेचेगा 1 लाख कारें

Nissan
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक अर्से से बेहतरीन कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान देश के घरेलु बाजार में अपने कारों की बिक्री के लिए एक नया लक्ष्‍य तय किया है। जा हां, निसान इस वित्‍तीय वर्ष में कुल 1 लाखों कारों की बिक्री की योजना बना रही है। आपको बता दें कि, निसान पिछले वित्‍तीय वर्ष में कुल 37,000 कारों की बिक्री की थी।

अब कंपनी वित्‍तीय वर्ष 2013-14 में कुल 1 लाख कारों की बिक्री लक्ष्‍य बनाये हुए है। इस बारें में कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस वित्‍तीय वर्ष में कंपनी भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करेगी। तकि ज्‍यादा से ज्‍यादा ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। गौरतलब हो कि कंपनी इस वर्ष दो नये वैरिएंट और अपनी लोकप्रिय लो कॉस्‍ट ब्रांड दैटसन के अंतर्गत भी कारों को पेश करेगी।

पिछले वर्ष निसान ने देश की सड़क पर अपनी एमपीवी निसान इवालिया को पेश किया था। वहीं बीते वर्ष ही कंपनी ने दैटसन ब्रांड के ऑपरेशन की भी शुरूआत देश में की थी। फिलहाल कंपनी की योजना दैटसन ब्रांड के कुल 4 नये मॉडलों को पेश करने की है। इस योजना में कंपनी एक छोटी कार जिसकी कीमत 4 लाख रुपये से कम होगी उसे भी पेश करेगी। उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी सबसे पहली इस हैचबैक कार को ही बाजार में उतारेगी।

निसान इंडिया ऑपरेशन के प्रेसिडेंट, प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिचीरो येमुरा ने इस बारें में बताया कि, हम इस वर्ष भारतीय घरेलु बाजार में 1 कारों की बिक्री का लक्ष्‍य रखे हुए हैं। वहीं हम अपने निर्यात बाजार को भी मजबूत करने की सोच रहें हैं। जिसका लक्ष्‍य लगभग 1.3 लाख कारों का है। इस समय निसान भारतीय बाजार में अपनी हैचबैक कार माइक्रा, सिडान सन्‍नी, एसयूवी एक्‍स्‍ट्रेल और एमपीवी इवालिया की सफल बिक्री कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese car maker Nissan is planning to increase its sales in Indian maket. This time, Nissan has set a target of local sales to 1 lakh units this fiscal from just 37,000 units last fiscal.
Story first published: Friday, May 24, 2013, 13:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X