जल्‍द आ रही है दैटसन की सस्‍ती कार

Nissan To Launche Datsun's First Car Soon
जापानी कार निर्माता कंपनी निसान द्वारा भारतीय बाजार में लॉन्‍च किये गये दैटसन ब्रांड देश में अपनी पहली कार को पेश करने की तैयारी में जुट गया है। बीते वर्ष निसान ने अपने इस ब्रांड को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया था, साथ ही वादा किया था वो देश में मध्‍यमवर्गीय परिवारों के लिए कम कीमत में बजट की कारें पेश करेगा। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अपनी इस योजना के अन्‍तर्गत निसान दैटसन की पहली कार को इसी वर्ष बाजार में उतारेगा।

दैटसन की भारत में पहली कार एक हैचबैक कार होगी, इतना ही नहीं यह कार निसान की लोकप्रिय हैचबैक कार माइक्रा के मुकाबले कीमत में काफी कम भी होगी। दैटसन ब्रांड की भारतीय बाजार में लो कॉस्‍ट कार की योजना की यह शुरूआत होगी। इसके बाद कंपनी देश में अपनी कारों के रेंज में धीमें-धीमें विस्‍तार करेगी। यदि कंपनी की योजनाओं पर गौर करें तो कंपनी भारतीय बाजार में दैटसन ब्रांड के अन्‍तर्गत 10 नई कारों को पेश करने की सोच रही है।

इस समय भारतीय बाजार में कम कीमत की छोटी कारों में टाटा नैनो, मारूति अल्‍टो 800, ह्युंडई ईऑन और शेवरले स्‍पार्क जैसी कारें मौजूद हैं। दैटसन की यह नई छोटी कार इन कारों को कड़ी टक्‍कर दे सकती है। दैटसन ने अपनी इस नई कार को जेनेवा मोटर शो के दौरान पेश किया है। दैटसन अपनी इस पहली कार को भारतीय बाजार में पेश करने को लेकर काफी उत्‍साहीत है वहीं कंपनी ने इस बात का अश्‍वासन भी दिया है कि भले ही हमारे कार की कीमत कम होगी लेकिन गुणवत्‍ता को लेकर हम कोई समझौता नहीं करेंगे।

देश में टाटा नैनो, अल्‍टो 800 के बाद एक और सस्‍ती कार का बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब हो कि निसान भारतीय बाजार में एक लंबे समय से कारों का उत्‍पादन कर रही है इसके अलावा निसान ने देश में अपनी दो बेहतरीन कार हैचबैक माइक्रा और सिडान कार सन्‍नी की सफलतापूर्वक बिक्री भी कर रही है। अभी तक निसान के उत्‍पादों को देखकर यही उम्‍मीद की जा रही है कि दैटसन ब्रांड की यह सस्‍ती कार भी परफार्मेंश में बेहतर होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan's low cost car brand Datsun is planning to launche new hatchback car in Indian market. As per information company is set to launch its first car in India later this year.
Story first published: Monday, March 11, 2013, 12:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X