दैटसन कार पेश करेगा 5 नई कारें

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान द्वारा भारतीय बाजार में लॉन्‍च किये गये दैटसन ब्रांड देश में अपनी पहली कार को पेश करने की तैयारी में जुट गया है। दैटसन की योजना भारतीय बाजार के लिए काफी बड़ी हैं। जी हां, कंपनी देश की सड़क पर 5 नई कारों को पेश करने की योजना बना रही है। अपने इस कारों की रेंज में कंपनी 4 लाख रुपये की कीमत की कार को भी पेश करेगी।

बीते वर्ष निसान ने अपने इस ब्रांड को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया था, साथ ही वादा किया था वो देश में मध्‍यमवर्गीय परिवारों के लिए कम कीमत में बजट की कारें पेश करेगा। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अपनी इस योजना के अन्‍तर्गत निसान दैटसन की पहली कार को इसी वर्ष बाजार में उतारेगा। दैटसन की भारत में पहली कार एक हैचबैक कार होगी, इतना ही नहीं यह कार निसान की लोकप्रिय हैचबैक कार माइक्रा के मुकाबले कीमत में काफी कम भी होगी।

car

दैटसन ब्रांड की भारतीय बाजार में लो कॉस्‍ट कार की योजना की यह शुरूआत होगी। इसके बाद कंपनी देश में अपनी कारों के रेंज में धीमें-धीमें विस्‍तार करेगी। यदि कंपनी की योजनाओं पर गौर करें तो कंपनी भारतीय बाजार में दैटसन ब्रांड के अन्‍तर्गत 10 नई कारों को पेश करने की सोच रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दैटसन की यह पहली कार आगामी 15 जुलाई को देश के सामने पेश की जायेगी।

रेनाल्‍ट-निसान के सीईओ कार्लोस घोस ने बताया कि हम इस दौरान दैटसन की पहले मॉडल को भी पेश करने की योजना बना रहें हैं। उनहोंने बताया कि फिलहाल हम अपनी कार को सिर्फ प्रदर्शित करेंगे और इस कार को आगामी 2014 के मध्‍य तक बाजार में बिक्री के लिए पेश किया जायेगा। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में टाटा नैनो, मारूति सुजुकी अल्‍टो और अन्‍य हैचबैक कारों की अपार सफलता को ध्‍यान में रखते हुए निसान भारतीय बाजार में अपने दैटसन ब्रांड की लो कॉस्‍ट कारों को पेश करने की सोच रहा है।

आपको बता दें कि कंपनी कम से कम कीमत में अपनी कार को पेश करने की सोच रहा है। वहीं जानकारों की माने तो दैटसन की कारों की कीमत लगभग 3 से 4 लाख रुपये के सेग्‍मेंट में होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese carmaker Nissan's Datsun brand is reportedly planning to roll out 5 different car models including lowcast sub Rs 4 lakh hatchback for the Indian market.
Story first published: Monday, May 20, 2013, 16:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X