8,999 रुपये में घर लायें सन्‍नी और माइक्रा

nissan sunny
जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने देश के ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी ने देश भर में अपनी शानदार सिडान कार निसान सन्‍नी और हैचबैक माइक्रा पर लोवर यानी की कम से कम इजी मंथली इंस्‍टॉलमेंट स्‍कीम पेश किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक महज 8,999 रुपये के मासिक किश्‍त पर ही निसान सन्‍नी और हैचबैक कार को अपने घर ले जा सकते हैं।

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार निसान ने यह ऑफर अपने हैचबैक माइक्रा के पेट्रोल और डीजल दोनों ही संस्‍करण पर पेश किया है। वहीं कंपनी ने अपने सिडान कार निसान सन्‍नी के डीजल वैरिएंट पर ही यह ऑफर पेश किया है। तो यदि आप भी निसान की इन दोनों कारों में से किसी भी एक के गौरवशाली मालिक बनने की सोच रहें हैं तो यह आपके लिए एक बेहद ही शानदार मौका है।

निसान के इस ऑफर के अन्‍तर्गत आपको कार की खरीदारी के बाद प्रतिमाह महज 8,999 रुपये ही मासिक किश्‍त के रुप में देना होगा। आपको बता दें कि अपने सेग्‍मेंट की कारों में यह सबसे कम कीमत की किश्‍त है। इस ऑफर में ग्राहक आगामी 3 वर्ष तक कार की कीमत का भुगतान किश्‍त के रुप में करते रहेंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने इस ऑफर में एक और बात को जोड़ा है।

कंपनी ने ग्राहकों को एक और बेहतरीन विकल्‍प दिया है, ग्राहक अपनी मर्जी के अनुसार कार के ऑनरोड प्राइज का 34 प्रतिशत डाउनपेमेंट भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी पुरानी कार को कंपनी द्वारा एक्‍सचेंज भी कर सकते हैं।

निसान ने अपने इस ऑफर को लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए एचडीएफसी, टाटा कैपिटल, आईसीआईसीआई और कोटक महिन्‍द्रा जैसे बैंको से अनुबंध किया है। जो कि ग्राहकों को निश्चित राशियों का भुगतान करेंगे और और आपको कार के मालिक बनने में पूरी मदद करेंगे। गौरतलब हो कि यह ऑफर आगामी 30 अप्रैल तक ही वैध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan announced a ”lower than the lowest” Equal Monthly Installment (EMI) scheme for its potential customers in India. EMI on the Micra (Petrol & Diesel) and Sunny Diesel is Rs. 8,999 on a three year loan.
Story first published: Tuesday, April 16, 2013, 19:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X