पेश होगा स्‍कोडा फेबिया का नया अवतार

भारतीय बाजर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली चेक गणराज्‍य की प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्‍कोड अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार स्‍कोडा फैबिया के नये संस्‍करण को पेश करने की योजना बना रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी फैबिया के नये संस्‍करण को सन 2014 के मध्‍य तक बाजार में पेश करेगा। कंपनी फैबिया के इस नये संस्‍करण को पहले चेक गणराज्‍य में पेश करेगी।

स्‍कोडा अपनी हैचबैक को और भी बेहतर रुप देकर बाजार में पेश करेगी, जो कि वर्तमान मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई मामलो में बेहद ही शानदार होगी। एस्‍टीरियर और इंटीरियर दोनो में कंपनी काफी बेफरबदल करेगी। भारतीय बाजार में स्‍कोडा फैबिया बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। कंपनी कार के भीतर स्‍पेश को और भी बढ़ायेगी, बेहतरी सीटिंग अरेंजमेंट, आकर्षक इंटीरियर इस कार को बेहतर बनायेंगे।


ऐसा भी सुना जा रहा है कि कंपनी नई फैबिया के बूट स्‍पेश को लेकर काफी सजग नजर आ रही है। नई फैबिया में कंपनी लगभग 350 लीटर का बूट स्‍पेश प्रदान करेगी। इस समय में मॉजूद स्‍कोडा फैबिया में 315 लीटर का बूट स्‍पेश है। आपको बता दें कि स्‍कोडा फैबिया भारतीय सड़क के अनुसार एक आदर्शक हैचबैक कार है। इस कार का स्‍पोर्टी लुक और बेहतर माइलेज प्रदाता इंजन इस कार को अपने सेग्‍मेंट में बेहतर बनाता है।

कंपनी ने इस कार में 3 सिलेंडर से युक्‍त 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा यह कार टीडीआई डीजल इंजन के साथ भी भारतीय बाजार में मौजूद है। इस कार का दमदार इंजन कार को 80 बीएचपी की बेहतरीन शक्ति प्रदान कर रहा है। कंपनी नई फैबिया में एरोडानमिक बॉडी का प्रयोग कर रही है। इसके अलावा इस कार में और भी सेफ्टी फीचर्स, और इमरजेंशी ब्रे‍क को भी शमिल किया जायेगा। कुल मिलाकर नई फैबिया हैचबैक सेग्‍मेंट में एक नई शुरूआत होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The engine powering the hatchback will be a 3 cylinder TDI diesel engine and a 1.2 liter petrol engine.
Story first published: Saturday, March 16, 2013, 11:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X