शेवरले सेल डीजल में सस्‍ता वैरिएंट शामिल

दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने हाल ही में अपने सब ब्रांड शेवरले के अन्‍तर्गत अपनी बेहतरीन कार शेवरले सेल हैचबैक को पेश किया था। उस दौरान कंपनी ने डीजल संस्‍करण में बेस वैरिएंट को दूर रखा था। लेकिन अब शेवरले ने डीजल सेल में एक और बेस वैरिएंट को भी शामिल कर लिया है। कुल मिलाकर अब शेवरले सेल के 8 वैरिएंट हो गये हैं, जिसमें 4 वैरिएंट पेट्रोल में और 4 वैरिएंट डीजल में हैं।

कंपनी ने नई डीजल बेस वैरिएंट के फीचर्स को काफी हद तक समान ही रखा है। नये वैरिएंट में कंपनी ने केवल इंजन को बदला है। नई बेस वैरिएंट में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है, बाकी के डीजल वैरिएंट में 1.3 लीटर के क्षमता का इंजन प्रयोग किया था। इस बेस वैरिएंट के सेल पीएस का माइलेज भी काफी शानदार है। कंपनी का दावा है कि यह कार 1 लीटर इंधन में 22.1 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। भारतीय बाजार में शेवरले सेल के बेस वैरिएंट की कीमत 5.29 लाख रुपये तय की गई है।

इस कार के पेट्रोल संस्‍करण में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता बीडीओएचसी इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा अन्‍य डीजल वैरिएंट में कंपनी 1.3 लीटर की क्षमता का मल्‍टीजेट डीजल इंजन प्रयोग किया है। कंपनी इस कार को बेहद ही आधुनिक तकनीकी और बेहतरीन फीचर्स के साथ लबरेज कर बाजार में पेश किया है। यह कार एक फाईव डोर हैचबैक कार है। इस कार का आकार इस कार को और भी बेहतर बना देता है जो कि कार के भीतर शानदार स्‍पेश प्रदान करता है।

इस कार को कंपनी सुरक्षा की दृष्‍टी से भी काफी बेहतर बनाया है। शेवरले सेल के फ्रंट व्‍हील में कंपनी एबीएस ईबीडी ब्रेकिंग सिस्‍टम का प्रयोग कर रही है जो कि तेज रफ्तार के दौरान ब्रेक अप्‍लाई करने पर चालक को बेहतर संतुलन प्रदान करेगी। इसके अलावा रियर व्‍हील में बेहतर क्‍वालिटी का ड्रम ब्रेक प्रयोग किया गया है। इस कार का कुल वजन 1065 किलोग्राम है।

शेवरले सेल में कंपनी ने 5-स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस कार के इंटीरियर को भी कंपनी ने बेहद ही खास तौर पर तैयार किया है। इस कार में बेहतरीन डैशबोर्ड को आधुनिक फीचर्स से लबरेज किया है। शेवरले ने इस कार के आकार को भी बेहद शानदार तरीके से तैयार किया है जिससे यह कार भीतर बेहतर स्‍पेश दे और माइलेज भी शानदार रहे।

नई शेवरले सेल हैचबैक का आकार:

  • कुल लंबाई- 3946 एमएम
  • कुल चौड़ाई- 1690 एमएम
  • कुल उंचाई- 1503 एमएम
Most Read Articles

Hindi
English summary
Chevrolet has added a new base variant to its Sail U-VA diesel lineup. The new diesel Sail U-VA is powered by a 1.2 liter engine, and Chevrolet Sail U-VA's mielage is 22.1 kmpl. The Chevrolet U-VA diesel PS's price is INR 5.29 lakhs.
Story first published: Saturday, March 16, 2013, 12:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X