पुरानी कारों की खरीदारी पर लोगों की नजर

By Ashwani

भारतीय बाजार में हाल के दिनों में रुपये की स्थिती और बढ़ती महंगाई को देखकर ग्राहकों की नजरें ब्रांड न्‍यू कारों के बजाय पुरानी कारों पर आ गड़ी हैं। जी हां, 2013 इंडिया सेल्स सैटिस्फैक्शन इंडेक्स (एसएसआई) के एक स्‍टडी के अनुसार देश में पुरानी कारों की खरीदारों की संख्‍या में जबरजस्‍त इजाफा देखने को मिला है।

Photos• आधे लोगों ने किया कार में सेक्‍स

इस शोध के अनुसार, लगभग 13 प्रतिशत ऐसे ग्राहक जो पहली बार कार खरीदने जा रहें हैं वो ब्रांड न्‍यू कारों के बजाय पुरानी कारों पर अपन ध्‍यान केंद्रित किये हुये हैं। आपको बता दें कि सबसे ज्‍यादा दिलचस्‍प यह है कि पहले के मुकाबले इस आंकडे में लगभग 10 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है।

used car

इस शोध में कुल 8,434 व्‍यक्तिओं शामिल किया गया था, और जो परिणाम बाहर आया है वो उनसे की गई बातचीत पर ही आधारित है। इतना ही नहीं ये लोग सितंबर 2012 और अप्रैल 2013 के बीच अपनी कार खरीदने वाले थें। इस शोध में कुल 71 मॉडलों पर रिसर्च किया गया है।

आपको बता दें कि, इन लोगों में से लोगों ने दो अलग-अलग तरीकों से कार खरीदने के तरीकों को अपनाया था। जिसमें से एक वो लोग जो कि पुरानी कार यानी की यूज्‍ड कार खरीदने की सोच रहें थें। उन लोगों ने इंटरनेट पर फाइनेंस, कीमत और सर्विस जैसे विषयों पर गहन अध्‍यन किया।

Video• जेट विमान से भी तेज उड़ता हवा में यह इंसान, देख कर दंग रह जायेंगे

वहीं दूसरे लोग ऐसे थें जिन्‍हें यूज्‍ड कार नहीं चाहिये थीं उन लोगों ने कार के फीचर्स, स्‍पेशिफिकेशन, मॉडल आदि के बारें में इंटरनेट के माध्‍यम से जानकारियां हासिल की थी। गौरतलब हो कि हाल के दिनों में बढ़ी हुई महंगाई, बैंकों के ब्‍याज दर, और रुपये में गिरावट के कारण लोगों ने नई कारों पर निवेश करने के बजाय पुरानी कारों में निवेश करना बेहतर समझा है।

लोकप्रिय होते ब्रांड:

इस शोध में कुल 13 टॉप ब्रांड को शामिल किया गया था। जिसमें से मारुति सुजुकी और होंडा यूज्‍ड कार सेग्‍मेंट में तेजी से लोकप्रिय होने वाले ब्रांड बन चुके हैं। वैसे भी नई कार के लिये भी मारुति सुजुकी का कोई जवाब नहीं है। इसके अलावा बाजार में मौजूद कुछ ऐसी कंपनियां जो कि आपको पुरानी कार भी ठीक उसी प्रकार से दे रहीं हैं जैसे कि आप नई कार खरीद रहें हो।

इसने भी लोगों के बीच पुरानी कारों का क्रेज बढ़ाने में खूब मदद की है। उदाहरण के तौर ट्रू वैल्‍यू, यह कंपनी पुरानी कारों के ग्राहकों को सटीक पेपर वर्क, गाड़ी के कंडीशन की सही जानकारी, मेंटेनेंस सहित अन्‍य सर्विस भी प्रोवाईड कराती है। जिसके कारण लोग पुरानी खरीदने में हिचकते भी नहीं हैं। और शायद यही कारण है कि भारतीय बाजार में पुरानी कारों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है।

Photos• इस हसीना ने सरेआम किया कुछ ऐसा कि होश उड़ गयें सबके

Most Read Articles

Hindi
English summary
The 2013 India Sales Satisfaction Index (SSI) Study has finds that 13 percent of new-vehicle buyers considered a used vehicle during their shopping process, a 10 percent increase over the past three years.
Story first published: Friday, September 6, 2013, 16:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X