मित्‍सुबिशी ने पेश किया कॉम्‍पैक्‍ट सिडान एट्रेज

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मित्‍सुबिशी अपने कारों के विशाल रेंज में एक और इजाफा करने जा रहा है। जी हां, मित्‍सुबिशी ने अपनी बेहतरीन कॉम्‍पैक्‍ट सिडान कार एट्रेज को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई मित्‍सुबिशी एट्रेज जुलाई माह में थाईलैंड के बाजार में पेश की जायेगी।

आपको बता दें कि मित्‍सुबिशी ने अपनी इस सिडान कार का निर्माण अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार मिराज के प्‍लेटफार्म पर किया है। यानी की कंपनी ने हैचबैक मिराज के एक्‍सेटेंडेड वर्जन को कॉम्‍पैक्‍ट सिडान के तौर पर पेश करने जा रही है। कंपनी ने इस कार के एक्‍सटीरियर को बेहद ही खास तौर पर तैयार किया है। आकर्षक फ्रंट ग्रील, रियर स्‍पॉयलर और मशक्‍यूलर डिजाइन इस कार को और भी बेहतरीन बना दिया है।

Mitsibishi Attrage

नई मित्‍सुबिशी एट्रेज में कंपनी ने टाईट टर्निंग रेडियस का प्रयोग किया है, यह कार 4.8 मीटर की टर्निंग रेडियस में मूव करती है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी मित्‍सुबिशी एट्रेज में 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलेंडर (एमआईवीईसी) इंजन प्रयोग करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी इस कार के माइलेज के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन जानकारों का मनना है कि यह कार 18.7 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी।

वहीं कुछ दूसरे रिपोर्टो के अनुसार यह कार 26.3 किलोमीटर प्रतिलीटर का भी माइलेज प्रदान कर सकती है। फिलहाल कंपनी इस कार के इंजन को ट्यून करेगी। आपको बता दें कि कंपनी इस कार को थाईलैंड के अलावा अमेरिकी बाजार में भी पेश करेगी। वहीं भारतीय सड़क के लिए भी यह कॉम्‍पैक्‍ट सिडान कार बेहद ही शानदार है। उम्‍मीद की जा रही है कि मित्‍सुबिशी एट्रेज जल्‍द ही देश की सड़कों पर भी फर्राटा भरेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mitsibishi Attrage compact sedan has been revealed. Mitsibishi Attrage will launch in Thailand in July.
Story first published: Thursday, May 23, 2013, 13:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X