जल्‍द पेश होगी मिनी कंट्रीमैन डीजल

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू देश में अपनी शानदार कार ब्रांड मिनी के कंट्रीमैन को नये रुप में पेश करने की योजना बना रही है। इस बार बीएमडब्‍लू देश में अपने कारों की बिक्री में और इजाफा करने के लिए मिनी के कंट्रीमैन के डीजल वैरिएंट को पेश करने की सोच रही है। आपको बता दें कि बीते वर्ष कंपनी ने मिनी ब्रांड को आधिकारिक रूप से देश में लांच किया था।

फिलहाल भारतीय बाजार में मिनी की कारें केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्‍ध हैं। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी मिनी कंट्रीमैन के डीजल वैरिएंट को आगामी दो माह के भीतर पेश कर सकती है। मिनी लवर्स के लिए कंट्रीमैन शुरू से ही आकर्षक का मुख्‍य कारण रही है इसलिए कंपनी सबसे पहले मिनी के ही डीजल वैरिएंट को पेश करने जा रही है। कंपनी ने मिनी के इस नये प्रोजेक्‍ट को लेकर तेजी शुरू कर दी है।

कंपनी मिनी कंट्रीमैन को पहले एआरआई के अन्‍तर्गत प्रमाणित करायेगी उसके बाद लांच करेगी। आपको बता दें कि एआरआई ARAI भारत की वो संस्‍था है जो कि कारों के लांच होने से पूर्व उनके माइलेज को आधिकारिक रुप से प्रमाणित करता है। उसके बाद कारों को लांच किया जाता है। कंपनी अभी इस समय एआरआई के इस चरण से गुजर रही है। जिससे उम्‍मीदें और भी तेज हो गई हैं।

मिनी कंट्रीमैन के डीजल संस्‍करण को पेश किया जाना कोई आश्‍चर्यजन नहीं हैं। क्‍योंकि यदि इस समय देश में लग्‍जरी कारों पर गौर किया जाये तो ज्‍यादातर लग्‍जरी कारें देश में डीजल वैरिएंट में ही पेश की जा रही हैं। इसका मुख्‍य कारण हाल ही के दिनों में देश में पेट्रोल की कीमत आया उछाल है। इसके कारण कार निर्माताओं की बिक्री पर भी बुरा असर पड़ा है। यही कारण है कि कार निर्माता अपनी बेहतरीन कारों के डीजल संस्‍करण को पेश करने की योजना बना रहें हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mini will be launching the Countryman diesel in India within the next couple of months.
Story first published: Monday, February 4, 2013, 17:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X