नेल्‍सन मंडेला को तोहफे में मिली थी यह कार

नेल्सन मंडेला जो कि दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने थें, बीते कल यानी की 18 जुलाई को उनका जन्‍मदिन था। समूची दुनिया में रंग भेद निति का विरोध करने वाले, और सभी को इसके दुष्‍परिणामों का पाठ पढ़ाने वाली मंडेला इस समय अपनी जिंदगी और मौत के बीच अस्‍पताल में हैं। हालांकि उन्‍होनें अपने जीवन काल में बहुत से उतार चढ़ाव देखें लेकिन कभी अपने आदर्शो से विचलित नहीं हुयें।

नेल्‍सन मंडेला का जन्म 18 जुलाई 1918 को हुआ था। राष्ट्रपति बनने से पूर्व दक्षिण अफ्रीका में सदियों से चल रहे अपार्थीड के प्रमुख विरोधी अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस एवं इसके सशस्त्र गुट उमखोंतो वे सिजवे के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी के 27 वर्ष रॉबेन द्वीप पर कारागार में रंगभेद नीति के खिलाफ लड़ते हुए बिताए।

लेकिन क्या आपको पता है कि दक्षिण अफ्रिका में फॉदर ऑफ नेशन कहे जाने वाले मंडेला का एक गहरा संबंध जर्मन तकनीकी से भी रहा है। जी हां, जब मंडेला कारागार से मुक्‍त हुयें थें तो उस समय जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने अपनी बेहतरीन सिडान कार एस क्‍लॉस उन्‍हें बतौर तोहफे में दी थी। मर्सडीज की यह सिडान कार अपने मालिक की ही तर‍ह एक भव्‍य इतिहास का हिस्‍सा बन चुकी है। आइये तस्‍वीरों में देखते हैं इस बेहतरीन कार को।

 नेल्‍सन मंडेला को तोहफे में मिली थी यह कार

नेल्‍सन मंडेला को तोहफे में मिली थी यह कार

लंबे समय तक जेल में रहने के बाद जब मंडेला बाहर आयें, तो उनके इस्‍तेकबाल के लिये पूरी दुनिया खड़ी थी। इसी दौरान मर्सडीज बेंज ने अपनी सिडान कार मर्सडीज बेंज एस क्‍लॉस को मंडला को बतौर तोहफे में दी थी।

नेल्‍सन मंडेला को तोहफे में मिली थी यह कार

नेल्‍सन मंडेला को तोहफे में मिली थी यह कार

मंडेला की तरह उनकी कार का नाम भी अब इतिहास में दर्ज हो चुका है। आज भी यह कार सुरक्षित रखी गई है।

नेल्‍सन मंडेला को तोहफे में मिली थी यह कार

नेल्‍सन मंडेला को तोहफे में मिली थी यह कार

दक्षिण अफ्रिका के मर्सडीज बेंज के कर्मचारियों ने कंपनी से इस बात का आग्रह किया था, कंपनी मंडेला को यह कार तोहफे में दे। कंपनी ने तत्‍काल इस बात को स्‍वीकार कर लिया।

 नेल्‍सन मंडेला को तोहफे में मिली थी यह कार

नेल्‍सन मंडेला को तोहफे में मिली थी यह कार

दक्षिण अफ्रीका एवं समूचे विश्व में रंगभेद नीति का विरोध करते हुए जहाँ श्री मंडेला पूरी दुनिया में स्वतंत्रता एवं समानता के प्रतीक बन गये थे वहीं रंगभेद की नीति पर चलने वाली सरकारें श्री मंडेला को साम्यवादी एवं आतंकवादी बताती थीं और अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस को ऐसे लोगों की पनाहगाह।

नेल्‍सन मंडेला को तोहफे में मिली थी यह कार

नेल्‍सन मंडेला को तोहफे में मिली थी यह कार

यह तबकी तस्‍वीर है जब वो राजनीति में पूरी तरह सक्रिय थें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nelson Mandela was gifted a Mercedes Benz S Class S500 W126. Nelson Mandela 's Mercedes is called Madiba's car after his clan name. Check out, Nelson Mandela's mercedes Benz S-Class in pictures.
Story first published: Friday, July 19, 2013, 18:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X