कल पेश होगी ई-क्‍लास और केटीएम ड्यूक 390

कल यानी की मंगलवार भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए एक खास दिन होगा। जी हां, कल देश के सड़क पर एक साथ दो बेहतरीन वाहनों को पेश किया जायेगा। एक तरफ जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज अपनी शानदार सिडान कार ई-क्‍लास के नये संस्‍करण को पेश करेगी वहीं देश में अपनी बेहतरीन स्‍पोर्ट बाइक पेश करने वाली केटीमए अपने ड्यूक सीरीज में एक और बाइक को पेश करेगी।

आपाके बता दें कि मर्सडीज बेंज ने हाल ही में पूणे में अपनी इस बेहतरीन कार का रोड टेस्‍ट भी किया था। कंपनी ने एआरएआई का सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त कर लिया है। मर्सडीज बेंज अपनी इस सिडान कार के नये अवतार को पेश करने के लिए काफी उत्‍साहीत है। कंपनी ने इस नई कार के एक्‍सटीरियर और इंटीरियर दोनों में जरूरी फेरबदल‍ किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस कार को बेहद ही आकर्षक लुक के साथ ही आधुनिक फीचर्स से सजाया है।

mercedes-e-class-facelift-ktm-duke-launching-tomorrow

वहीं आस्‍ट्रीयन वाहन निर्माता कंपनी केटीमए देश में अपनी ड्यूक रेंज में और दमदार इजाफा करने जा रही है। कंपनी कल देश में अपनी बेहतरीन स्‍पोर्ट बाइक ड्यूक 390 को पेश करेगी। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई केटीएम 390 देश की सड़क पर फर्राटा भरने को पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने केटीएम 390 में 43 हार्स पॉवर का इंजन प्रयोग किया है जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले लगभग दोगुना है।

हालांकि कंपनी ने अभी इस बाइक की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस बाइक की कीमत लगभग 2 लाख रुपये के आस-पास होगी। कल भारतीय बाजार में एक साथ दो बड़ी लॉन्चिंग है और सभी को इन दोनों ही वाहनों का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा 26 जून को फोर्ड अपनी बेहतरीन इकोस्‍पोर्ट को पेश करने जा रही है। तो यह‍ पूरा महिना ऑटो वर्ल्‍ड के लिए काफी शानदार रहा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tomorrow is big day for Indian Auto Industry. Mercedes Benz will launch new facelift E-Class and KTM will launch it's most awaited bike KTM Duke 390 on 25th June.
Story first published: Monday, June 24, 2013, 12:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X