मर्सडीज बेंज पेश करेगा इंट्री लेवल एसयूवी

भारतीय बाजार में यूटीलिटी व्‍हीकल की मांग लगातार बढ़ रही है। विशेषकर भारतीय बाजार में स्‍पोर्ट यूटीलिटी व्‍हीकल यानी की एसयूवी की तरफ ग्राहक तेजी से आकर्षित हो रहें हैं। इसी क्रम में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज अपनी शानदार इंट्री लेवल एसयूवी को पेश करने की योजना बना रही है।

आपको बता दें कि मर्सडीज बेंज ने बीते दिन अपनी शानदा प्रीमियम एसयूवी जीएल क्‍लास के नये अवतार को भारतीय बाजार में पेश किया था। जिसकी कीमत देश में 77.5 लाख रुपये तय की गई है। उंची कीमत के कारण भारतीय बाजार में इस एसयूवी के उतने ग्राहक नहीं है। इसी को ध्‍यान में रखकर मर्सडीज बेंज कम कीमत में एसयूवी को पेश करने की सोच रही है।

Mercedes-Benz

गौरतलब हो कि हाल ही में शंघाई ऑटो शो के दौरान मर्सडीज बेंज ने अपनी बेहतरीन इंट्री लेवल एसयूवी जीएलए को पेश किया था। हालांकि कंपनी ने इस एसयूवी के कॉन्‍सेप्‍ट संस्‍करण को ही पेश किया है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में भविष्‍य में इसी एसयूवी को इंट्री लेवल एसयूवी के तौर पर पेश किया जायेगा। बेहद ही आकर्षल लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी नई मर्सडीज बेंज जीएलए GLA (entry-level SUV) बेहद ही खास है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
German car maker Mercedes Benz is planning to launch new entry-level SUV in Indian market. Recently Mercedes-Benz has unveils it's entry-level SUV GLA at Shanghai Motor Show. May be Mercedes Benz will launch GLA (entry-level SUV) in Indian market too.
Story first published: Friday, May 17, 2013, 12:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X