इस बार मेरी कॉम दिखायेंगी इंडियन जीपी में चेकर्ड फ्लैग

ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली देश की पहली महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम रविवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर आयोजित होने वाली इंडियन ग्रां प्री की मुख्य रेस में चेकर्ड फ्लैग दिखाएंगी। चेकर्ड फ्लैग रेस के समापन पर दिखाया जाता है। यह एक तरह का झंडा होता, जिस पर सफेद और काले रंग के वर्ग बने होते हैं।

चेकर्ड फ्लैग फिनिश लाइन पर पहुंचने वाले चालकों को दिखाया जाता है। इसका अर्थ यह होता है कि फिनिश लाइन पर पहुंचने वाले चालक के लिए रेस समाप्त हो चुकी है और साथ ही उसके स्थान का भी निर्धारण हो चुका है।

Mary Kom

बीआईसी का मालिकाना हक रखने वाली कम्पनी जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर गौर ने मेरीकॉम के चेकर्ड फ्लैग दिखाने के लिए चयन की पुष्टि की। गौर ने कहा, "मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि इस साल चेकर्ड फ्लैग दिखाने का सम्मान मेरीकॉम को मिल रहा है।"

रविवार को बीआईसी पर कई प्रमुख खिलाड़ियों के पहुंचने की सम्भावना है। इनमें तीरंदाज दीपिका कुमारी, ओलम्पिक में दो पदक जीत चुके पहलवान सुशील कुमार, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिह प्रमुख हैं।

वर्ष 2012 में इंडियन ग्रां प्री के दूसरे संस्करण के दौरान निशानेबाज गगन नारंग को चेकर्ड फ्लैग दिखाने का मौका मिला था जबकि उससे पहले 2011 में भारत में एफ-1 आयोजन के पहले मौके पर सचिन तेंदुलकर ने चेकर्ड फ्लैग दिखाया था।

गौर इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि इंडियन ग्रां प्री की मुख्य रेस के लिए रविवार को 50 हजार दर्शक बीआईसी का रुख करेंगे। 50 हजार दर्शकों अलावा पांच से सात हजार पास विशिष्ठ लोगों में वितरित किए गए हैं। ऐसे में बीआईसी पहुंचने वाले लोगों की संख्या 55 हजार तक पहुंच सकती है।

रेड बुल टीम के चालक सबास्टियन विटेल ने मुख्य रेस के लिए पोल पोजीशन हासिल किया है। 2011 और 2012 में यहां चैम्पियन रहे विटेल रविवार को ग्रिड पर पहले स्थान से रेस की शुरुआत करेंगे।

विटेल ने शनिवार को क्वालीफाईंग में एक लैप (सर्किट का एक चक्कर) पूरा करने में सबसे कम समय लिया। विटेल ने एक मिनट 24.119 सेकेंड में एक लैप पूरा किया। मर्सडीज टीम के निको रोसबर्ग दूसरे और इसी टीम के पूर्व विश्व चैम्पियन लुइस हेमिल्टन तीसरे क्रम पर रहे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Olympic medallist boxer Mary Kom will wave the chequered flag at the Formula 1 Indian Grand Prix here Sunday.
Story first published: Saturday, October 26, 2013, 18:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X