मारुति ने पेश किया स्विफ्ट का नया अवतार

By Ashwani

मारुति सुजुकी स्विफ्ट लवर्स के लिये एक और बेहतर ऑप्‍सन आ गया है। जी हां, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट के नये अवतार एक्‍सडीआई को लॉन्‍च किया गया है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 5.44 लाख रुपये (एक्‍सशोरूम राजस्‍थान) है।

हालांकि कंपनी ने अभी इस कार को राजस्‍थान में ही लॉन्‍च किया है। फिलहाल कंपनी ने राजस्‍था के ही शोरूम की कीमत की घोषणा की है। नई स्विफ्ट एक्‍सडीआई में कंपनी नये फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इस कार को और भी शानदार और बेहतर बनाते हैं।

मुख्‍य रुप से कंपनी ने इस नये स्‍पेशल एडिशन को अपने पेट्रोल और डीजल के बेस वैरिएंट एलएक्‍सआई और एलडीआई में कुछ नये और आधुनिक फीचर्स को जोड़ कर तैयार किया है। हालांकि कंपनी ने इस बारें में कोई जानकारी नहीं साझा की है कि ये कार देश के अन्‍य राज्‍यों में भी उपलब्‍ध है या नहीं।

maruti swift xdi

मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक्‍सडीआई के नये फीचर्स:

• फौग लैम्‍प
• इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स ओआरवीएम
• फुल व्‍हील कवर्स
• 2 स्‍पीकर म्‍यूजिक सिस्‍टम
• फॉक्‍स लैदर सीट कवर्स
• सेंट्रल लॉकिंग और कीलेस इंट्री
• फ्रंट पॉवर विंडो
• रियर पार्किंग सेंसर

कंपनी ने फिलहाल इस कार को राजस्‍थान में ही लॉन्‍च किया है। इस कार के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 5.44 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की कीमत 6.67 लाख रुपये तय की गई है। जो कि मौजूदा प्‍लेन मॉडल से लगभग 40 हजार रुपये ज्‍यादा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Swift XDi special edition has been launched in Europe. Swift XDi seems like a dealer offered upgrade package for the base Swift trim.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X