यह है देश की दूसरी सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली कार

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारु‍ति सुजुकी ने घरेलु बाजार में एक और शानदार किर्तिमान स्‍थापित किया है। जी हां, मारुति सुजुकी की बेहतरीन काम्‍पैक्‍ट सिडान कार स्विफ्ट डिजायर देश की दूसरी सबसे ज्‍यादा बेजी जाने वाली कार का तमगा अपने नाम किया है। आपको बता दें कि देश में मध्‍यम वर्गीय परिवार में स्विफ्ट डिजायर को लोग काफी हद तक पसंद कर रहें हैं।

गौरतलब हो कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर ने इस पायदान पर अपनी ही कंपनी की हैचबैक कार स्विफ्ट को पछाड़कर कब्‍जा जमाया है। इसके पहले स्विफ्ट हैचबैक कार देश की दूसरी सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली कार के रूप में जानी जाती थी। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने बीते अप्रैल माह में कुल 19,847 अल्‍टो 800 कारों की बिक्री की है, जो कि देश की सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली कार बनी है।

maruti suzuki swift dzire

वहीं मारुति सुजुकी ने कुल 19,446 स्विफ्ट डिजायर कारों की बिक्री की है, और इसी के साथ यह पाप्‍यूलर कॉम्‍पैक्‍ट सिडान कार दूसरे पायदान पर कब्‍जा जमाने में सफल रही है। बीते अप्रैल माह में कंपनी ने स्विफ्ट हैचबैक के मुकाबले 2,916 स्विफ्ट डिजायर कारों की बिक्री की है, और वहीं डिजायर महज 401 ईकाईयों से अल्‍टो 800 से पिछे रह गई है नहीं तो यह कार देश की सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली कार भी हो सकती थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki's popular compact sedan car Swift DZire become India’s second highest selling car.
Story first published: Monday, May 27, 2013, 15:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X