आ रही है मारुति सुजुकी वैगनआर डीजल

By Ashwani

भारतीय बाजार में डीजल कारों में फेहरिस्‍त में एक और नाम जल्‍द ही जुड़ने वाला है। जी हां, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की सहयोगी सुजुकी इस समय ट्वीन सिलेंडर छोटे डीजल इंजन पर कार्य कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस छोटे इंजन का प्रयोग सबसे पहले डीजल वैगनआर में कर सकती है।

इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी अपनी बेहतरीन कार वैगनआर के डीजल वैरिएंट को पेश करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारें में कोई आधिकारिक पुष्‍टी या फिर घोषणा नहीं की है। लेकिन सूत्रों की माने तो कंपनी एक छोटे डीजल इंजन के प्रोजेक्‍ट पर तेजी से काम कर रही है।

जिसका प्रयोग कंपनी अपने लोकप्रिय कार वैगनआर और अल्‍टो में भी कर सकती है। गौरतबल हो कि इस नये इंजन की क्षमता लगभग 1.0 लीटर की होगी, और इसे 2 सिलेंडर के साथ कार में प्रयोग किया जायेगा। यदि कंपनी इस इंजन का प्रयोग करती है, तो शेवरले बीट डीजल के बाद यह सबसे छोटी इंजन क्षमता की डीजल कार होगी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हनीबेल नामक कंपनी इस छोटे से इंजन के लिए टर्बोचार्जर उपलब्‍ध करायेगी। हनीबेल मुख्‍त: टर्बोचार्जर पर ही काम करती है। वैगनआर मारुति की एक बेहतरीन हैचबैक कार है और लंबे अर्से से भारतीय सड़क पर यह कार शानदार प्रदर्शन कर रही है। जिस प्रकार स्विफ्ट के डीजल को ग्राहकों से प्रतिक्रिया हासिल हुई थी, उसी प्रकार इस कार को भी मिलने की उम्‍मीद है।

wagon r

फिलहाल कंपनी अभी अपने इस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही है। कंपनी अपनी वैगनआर डीजल को भारतीय बाजार में आगामी त्‍योहारी मौसम यानी की दिवाली तक बाजार में पेश कर सकती है। आप बस बने रहिये हमारे साथ ड्राइवस्‍पार्क आपको मारुति सुजुकी वैगनआर के डीजल संस्‍करण से जुड़े हर अपडेट से अवगत कराता रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki is planning to launch diesel version of it's popular hatchback Wagon R. As per information Maruti Suzuki is working on a small diesel engine, may be company will use this engine in new Wagon R Diesel.
Story first published: Tuesday, August 13, 2013, 14:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X