मारुति, टोयोटा को लगा झटका

Maruti Suzuki
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार बीते माह भी काफी शांत रहा। जी हां, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और टोयोटा किर्लोस्‍कर इंडिया को एक बार फिर से झटका लगा है। दोनों ही वाहन निर्माताओं ने बीते मई माह में वाहनों की बिक्री के मामले में गिरावट दर्ज की है। वहीं जापान की दूसरी वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने बीते मई माह में कारों की बिक्री के मामले में बढ़ोत्‍तरी दर्ज की है।

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी ने बीते मई माह में कारों की बिक्री में लगभग 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। बीते मई माह में मारुति सुजुकी ने कुल 77,821 वाहनों की बिक्री की है जो कि पिछले माह के मुकाबले कुल 13 प्रतिशत कम है। पिछले वर्ष कंपनी ने इसी माह के दौरान, कुल 89,478 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की छोटी कारों के सेग्‍मेंट में 5.1 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है।

वहीं मारुति सुजुकी के सबसे पाप्‍यूलर मॉडल स्विफ्ट की बिक्री में लगभग 29.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपन ने बीत मई माह में कुल 10,023 स्विफ्ट कारों की बिक्री की है। वहीं पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान कंपनी ने कुल 15,501 स्विफ्ट कारों की बिक्री दर्ज की थी। इसके अलावा टोयोटा किर्लोस्‍कर इंडिया ने 35.33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

टोयोटा ने घरेलु बाजार में बीते मई माह में कुल 10,023 कारों की बिक्री की है। जो कि पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान 15,501 इकाई थी। वहीं होंडा कार्स इंडिया ने इस विपरीत परिस्थिती में भी 9.8 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki reported 13 per cent decline in domestic sales. Toyota Kirloskar Motor reported 35.33 per cent decline and Honda Cars India reported 9.8 per cent increase in its domestic sales for May 2013 .
Story first published: Monday, June 3, 2013, 18:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X