OMG! मारूति की इस कार की बिक्री जान दंग रह जायेंगे

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आये दिन भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में नये किर्तिमान स्‍थापित करती रहती है। इस बार भी मारुति सुजुकी ने कुछ ऐसा ही किया है। मारुति सुजुकी की शानदार हैचबैक कार ने देश में अपने 10 लाख इकाईयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की लोकप्रियता का मुख्‍य कारण इसकी परफारमेंश और बजट की कीमत है। लगभग 4.58 लाख रूपये से लेकी 6.95 लाख रुपये तक की कीमत ये कार जब से भारतीय बाजार में पेश की गई है तब से इसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हाल ही में कंपनी ने बताया कि, अब तक देश में 10 लाख स्विफ्ट कारों की बिक्री की जा चुकी है।

maruti suzuki swift

आपको बता दें कि, भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने अपनी इस हैचबैक कार को सन 2005 मई माह में पेश किया था, उस समय कंपनी ने इस कार के केवल पेट्रोल वैरिएंट को ही लॉन्‍च किया था। लेकिन समय के साथ देश में डीजल कारों की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर कंपनी ने दो सालो के बाद सन 2007 में स्विफ्ट डीजल को पेश किया था।

डीजल स्विफ्ट के बाजार में आते ही इस कार की बिक्री के आंकड़ो ने मानो जादूई तरीके से आसमान छू लिया। उसके बाद कंपनी ने सन 2011 अगस्‍त माह में स्विफ्ट के नये फेसलिफ्टेड वैरिएंट को पेश किया था। आज भी इस कार का जादू कम नहीं हुआ है, हैचबैक सेग्‍मेंट में सबसे लोकप्रिय कारों में स्विफ्ट का नाम सबसे उपर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki India has established a new milestone. Maruti Suzuki Swift sales cross 10 lakh mark in Indian market.
Story first published: Monday, November 11, 2013, 17:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X