मारुति सुजुकी 8 दिनों तक बंद रखेगी अपने प्‍लांट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने गुड़गांव और मानेसर के पांच प्लांट्स को बंद करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इस माह जून में अपने दोनों संयंत्रों को 8 दिनों के लिए बंद रखेगी। गौरतलब हो कि हाल के दिनों में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में आई सुस्‍ती के कारण कंपनी ने यह निर्णय लिया है। कारों की बिक्री कम होने के कारण मारुति सुजुकी ने अपने उत्‍पादन को कुछ दिनों के लिए रोका है।

मारुति सुजुकी की सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली कार अल्‍टो की बिक्री भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। जहां अल्‍टो पिछले कई वर्षो से देश की सबसे ज्‍यादा बेची जाने वाली कार थी वहीं अब यह कार दूसरे पायदान पर आ गई है। यदि पिछले माह की बिक्री पर गौर करें तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर सबसे ज्‍यादा बिक्री दर्ज की है। फिलहाल कंपनी ने अपने संयंत्र को केवल आज के लिए बंद करने का फैसला किया था।

Maruti Suzuki

लेकिन इसी माह कंपनी संयंत्र में छमाती मेंटेनेंश के लिए आगामी 17 जून से 22 जून तक के लिए भी अपने संयंत्र को बंद रखेगी। ऐस नहीं है कि मारुति सुजुकी ने इस वर्ष पहली बार अपने संयंत्र को बंद करने का फैसला किया है। इसके पूर्व भी कंपनी ने बीते मार्च माह में अपने संयंत्र को बंद किया था। आपको बता दें कि कारों की मांग कम होने के कारण कंपनी ज्‍यादा स्‍टॉक नहीं तैयार करना चाहती है।

कंपनी का मानना है कि जितना कारों की खपत है उतना ही उनका निर्माण किया जाये। इस समय मारुति सुजुकी अल्‍टो और वैगनआर की बिक्री काफी धिमी हो गई है। साथ ही मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट की बिक्री भी कुछ खास नहीं रही है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते मई माह में कंपनी की बिक्री में लगभग 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki has decided to production shutdown at its two plants at Gurgaon and Manesar for 8 days.
Story first published: Friday, June 7, 2013, 16:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X