मारुति सुजुकी की बिक्री में 11 फीसदी इजाफा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मंगलवार को सितंबर माह में हुई बिक्री में 11.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की घोषणा की। पिछले वर्ष इसी माह में कंपनी ने 93,988 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि इस वर्ष यह बढ़कर 1,04,964 वाहन हो गई।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान निर्यात में 108.8 फीसदी का इजाफा हुआ। पिछले वर्ष इसी माह के दौरान कंपनी ने 5,187 वाहन विदेश निर्यात किए थे, जबकि इस वर्ष सितंबर महीने में ही कंपनी ने 14,565 वाहनों का निर्यात किया है। घरेलू बिक्री में भी 1.8 फीसदी का इजाफा हुआ है, और पिछले वर्ष इसी माह की तुलना में 88,801 वाहनों की अपेक्षा 90,399 वाहनों की बिक्री हुई है।

Maruti Suzuki

कंपनी द्वारा उत्पादित छोटी कारों की श्रेणी, जिसमें एम800, अल्टो, ए-स्टार और वैगन आर कारें आती हैं, बिक्री 4.9 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी ने पिछले वर्ष इसी माह में 39,150 छोटी कारें बेची थीं, जबकि इस वर्ष कंपनी ने 41,061 छोटी कारें बेचीं।

काम्पैक्ट, सुपर काम्पैक्ट और मध्यम आकार वाली सेडान कारों की बिक्री में भी इजाफा दर्ज किया गया है, जबकि लग्जरी कार की श्रेणी में कंपनी को इस माह में कोई खरीदार नहीं मिला। वहीं यूटिलिटी एवं वैन श्रेणी के वाहनों की बिक्री गिरी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki reported an 11.7 percent rise in its September sales which rose to at 104,964 units from 93,988 units sold in last year's corresponding month.
Story first published: Thursday, October 3, 2013, 19:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X