मारुति सुजुकी की रफ्तार हुई धीमीं

Maruti Suzuki Sells Decline In June 2013
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी, मारुति सुजुकी को एक करारा झटका लगा है। इस समय भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार एक बार फिर से सुस्‍त पड़ चुका है। जी हां, मारुति सुजुकी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी की बिक्री जून में एक साल पहले के मुकाबले 12.6 फीसदी कम रही। कम्पनी ने इस अवधि में 84,455 कारें बेचीं। जून 2012 में 96,597 कारें बिकी थीं।

कम्पनी के निर्यात में भारी गिरावट रही। कम्पनी ने इस साल जून में सिर्फ 7,453 कारें निर्यात की, जो एक साल पहले के 13,066 के आंकड़े से 43 फीसदी कम है। घरेलू बिक्री 7.8 फीसदी घटकर 77,002 रही। जिप्सी, ग्रैंड, विटारा, एर्टिगा, इको वैन और ओमनी वाले यात्री कारों के खंड में बिक्री 8.2 फीसदी कम 65,172 रही। एम800, अल्टो, ए-स्टार और वैगनआर वाली छोटी कारों के खंड में बिक्री 8.4 फीसदी कम रही।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अपनी छोटी कारों के चलते भारतीय सड़कों पर लंबे अर्से से फर्राटा भर रही है लेकिन कंपनी की हैचबैक कारें भी भारतीय बाजार में बीते जून माह में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। वहीं कंपनी की स्विफ्ट, एस्टिलो और जिट्ज वाले कम्पैक्ट कारों के खंड में बिक्री 7.2 फीसदी कम रही और सुपर कम्पैक्ट डिजायर की बिक्री 8.7 फीसदी कम रही।

इसके अजावा कंपनी की प्रिमीयम कार किजासी की स्थिती को बहुत ही खराब रही। जी हां, कंपनी ने जून में एक भी किजासी कार की बिक्री दर्ज नहीं की है। इसे देखकर यही लग रहा है कि मारुति सुजुकी जल्‍द ही अपने इस कार के उत्‍पादन को रोकने का निर्णय ले सकती है। वहीं मध्य श्रेणी की सेडान एसएक्स4 की बिक्री 23 फीसदी कम 314 रही।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki India on Monday reported 12.6 per cent decline in total sales in June this year at 84,455 units.
Story first published: Wednesday, July 3, 2013, 17:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X