मारुति सुजुकी बनायेगी व्‍यवसायीक वाहन

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अब कारों के बाद बड़े वाहनों के निर्माण का भी मन बनाया है। मारुति सुजुकी ने शनिवार को कहा कि वह डीजल से चलने वाले हल्के व्यासायिक वाहनों (एलसीवी) का निर्माण कर करेगी। कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, सुजुकी की एलसीवी कैरी के नए संस्करण का विकास करेगी।

Photos• आधे लोगों ने किया कार में सेक्‍स, ये है कारें

इस पहल के अनुरूप बनाए जाने वाले व्यावसायिक वाहन डीजल और संपीडित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) इंजन से चलेंगे। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि नए वाहनों के निर्माण के लिए उनके इंजीनियरों को दो साल का समय चाहिए। मारुति सुजुकी अब तक यात्री वाहन और वैन के निर्माण के लिए जानी जाती रही है, इसलिए यह घोषणा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Maruti Suzuki To Make Commercial Vehicles

आपको बता दें कि, हाल ही में मारूति सुजुकी ने देश की सड़क पर अपनी दो प्रमुख कारों को पेश किया था। जिसमें कंपनी ने पहली बार अपनी एमपीवी एरटिगा को पेश किया था। इसके अलावा कंपनी की बहुप्रतिक्षीत कार अल्‍टो 800 को पेश किया। दोनों ही कारों का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार था कस्‍टमर्स ने इन दोनों कारों को हाथों-हाथ लिया। अब कंपनी के नये व्‍यवसायीक वाहनों का लोगों को इंतजार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Saturday said it would enter the commercial vehicle segment by developing a diesel-powered light commercial vehicle (LCV).
Story first published: Saturday, July 27, 2013, 16:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X