मारुति की 800 सीसी की डीजल कार मचायेगी धमाल

By Ashwani

देश भर में इस समय पेट्रोल की कीमत आ रहे उछाल को देखते हुय वाहन निर्माताओं की नजरें डीजल वाहनों पर आ टिकी हैं। हर कोई सड़क पर ऐसी डीजल कारों को उतारने की जुगत में लगा है, जो बेहरत माइलेज के साथ ही कम कीमत की भी हों। इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी देश की पहली 800 सीसी की क्षमता की डीजल कार को पेश करने जा रही है।

Photos• कराया ऐसा हॉट फोटो सूट की सबके होश उड़ गयें

आपको बता दें कि, अभी तक इतनी कम सीसी की डीजल कार देश में नहीं है, इस बाबत टाटा मोटर्स ने अपनी नैनो के डीजल अवतार को पेश करने की सोच रही है और कंपनी ने इस नैनो डीजल का परीक्षण भी शुरू कर दिया है लेकिन फिलहाल अभी यह योजना ठंडे बस्‍ते में ही नजर आ रही हैं। वहीं टाटा के खुशियों की चाभी को गुमाने के लिये मारुति सुजुकी ने पूरी तैयारी कर ली है।

maruti

जानकारों का मानना है कि मारुति सजुकी अपनी इस पहली 800 सीसी की डीजल कार को आगामी दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में प्रदर्शित कर सकती है। क्‍योंकि कंपनी अपने इस योजना पर पूरे जोर शोर से लगी है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी छोटी कार अल्‍टो को 800 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था, जिसे कम समय में ही देश भर में बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको आश्‍चर्य में डाल दिया था।

Photos• दुनिया की सबसे बड़ी बाइक को देख दंग रह जायेंगे

अब चुकी हर कोई कम कीमत में डीजल कार खरीदना चाहता है, ऐसे में मारुति की यह डीजल कार सफलता के नये आयाम खड़े करेगी। आपको बता दें कि, कंपनी अपनी इस डीजल कार को ग्‍बोबली लॉन्‍च करेगी और कंपनी ने अपने इस प्रोजेक्‍ट का कोड नेम (YL7) रखा है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस कार को भारत के अलावा अन्‍य पड़ोसी बाजारों में भी उतारने की योजना बनाया है।

माइलेज में होगी शानदार:

मारुति की यह नई डीजल इंजन न केवल कीमत में कम होगी, बल्कि इस कार का माइलेज भी काफी शानदार होगा। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी की यह 800 सीसी की कार लगभग 30 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी। इस समय भारतीय बाजार में सबसे छोटी इंजन क्षमता की डीजल कार शेवरले की बीट है जो कि, 996 सीसी की क्षमता की है और 24 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। लेकिन कीमत में यह कार महंगी है और मारुति की यह कार कीमत में इससे कम होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki A Star and Zen Estillo replacement will come with 800cc diesel engine. Maruti Suzuki's 800cc diesel engine in development is to be displayed in next Delhi Auto Expo.
Story first published: Tuesday, November 12, 2013, 11:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X