मारुति ने पेश किया एरटिगा का सीएनजी अवतार

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार एमपीवी कार एरटिगा को नये और बेहतरीन रुप में पेश किया है। इस बार मारुति ने देश की सड़क पर एरटिगा का नया सीएनजी अवतार उतारा है। इसके पूर्व एरटिगा का केवल पेट्रोल और डीजल वैरिएंट ही मौजूद था। मारुति ने एरटिगा सीएनजी को कुल दो वैरिएंट में पेश किया है जिनकी कीमत क्रमश: 6.52 लाख रुपये और 7.30 लाख रुपये हैं।

आपको बता दें कि पिछले वर्ष भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली एमपीवी कार एरटिगा को बाजार में पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई एरटिगा को ग्राहकों ने हाथो-हाथ लिया था, केवल कमी थी तो इस कार के सीएनजी वैरिएंट जिसे कंपनी ने आज पूरी कर दी। गौरतलब हो कि, मारुति ने अपने एरटिगा के पेट्रोल वैरिएंट में 1.4 लीटर की क्षमता का इंजन और डीजल वैरिएंट में 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।

maruti suzuki ertiga cng

मारुति सुजुकी एरटिगा के सीएनजी वैरिएंट को पेश करने के दौरान मारुति सुजकी के उपाध्यक्ष मनोहर भटट ने बताय कि हम बेहतर माइलेज और कम खर्च वाले वाहन पेश करने पर लगातार काम करते रहे हैं। एर्तिगा ग्रीन में कारखाने में ही सीएनजी किट लगाई गई है। उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करने के लिए यह कंपनी का अगला कदम है।

मारूति सुजुकी ने अपनी इस नई कार एरटिगा में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स को शामिल किया है जो कि ग्राहकों को अपनी तरफ आ‍कर्षित करने में पूरी तरह सक्षम है। इस कार में दो रंगो का बेहतरी टोन दिया गया है, बेहतरीन डैशबोर्ड काफी शानदार है।

इसके अलावा एबीएस, मैनुअल एसी, इंजन इमोबीलाइजर, पॉवर स्‍टीयरिंग, एक्‍ससरीज सॉकेट, स्‍पलीट सीट, टील्‍ट स्‍टीयरिंग, कप होल्‍डर, बॉडी कलर्ड बम्‍फर, लो फ्यूअल वार्निंग लैम्‍प, डोर लॉक कैन्‍सलर, ट्वीन एसी, सिक्‍यूरिटी अलार्म सिस्‍टम, टेको मीटर, फ्रंट फौग लैम्‍प, आर्म रेस्‍ट पीछे की सीट पर, रिमोट कीलेस इंट्री जैसे बेहतरीन फीचर्स को कंपनी ने एरटिगा में शामिल किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki launches CNG Ertiga in Indian market. CNG Ertiga is available in two variants priced at Rs 6.52 lakh and Rs 7.30 lakh (ex-showroom Delhi) respectively.
Story first published: Saturday, June 15, 2013, 19:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X