अब नहीं बिकेगी मारुति की ये शानदार कार

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को उतारा है, लेकिन इस बार कंपनी कोई नये मॉडल को लॉन्‍च करने के बजाय अपनी एक लोकप्रिय कार की बिक्री को बंद करने जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी अपनी कार ए-स्‍टार को अब डिस्‍कंटीन्‍यू करने की योजना बना रही है।

आपको बता दें कि, हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी एक और लोकप्रिय कार एस्‍टीलो के उत्‍पादन को बंद कर दिया था, जिसके बाद अब कंपनी ए-स्‍टार को भी बंद करने जा रही है। गौरतलब हो कि ये दोनों ही कारें कंपनी की तरफ से हैचबैक सेग्‍मेंट में उतारी गई थीं, लेकिन दोनों ही कारों का प्रदर्शन कुछ खास अच्‍छा नहीं था।

maruti suzuki

गौरतलब हो कि, कंपनी इस समय अपनी कार ए-स्‍टार का निर्यात कर रही थी, जिसे निसान पिक्‍सो के नाम से यूरापिय बाजार में बेचा जा रहा था। बीते माह सितंबर मे कंपनी ने कुल 7,171 एस्‍टार कारों का उत्‍पादन भारत में किया था, जिसमें से लगभग 6,500 कारों का निर्यात किया गया था और बाकी कारों की भारत में बिक्री की गई।

चूकी कंपनी निर्यात करने के लिये एस्‍टार का उत्‍पादन कर रही थी, इसी वजह से अभी तक भारतीय बाजार में इस कार की बिक्री की जा रही थी। लेकिन अब चूकी निर्यात बाजार भी बंद कर दिया गया है तो कंपनी ने इस कार को पूर्णतया डिसकंटीन्‍यू करने का फैसला कर लिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki A-Star To Be discontinued. The A-Star will be replaced by the YL7 hatchback. Maruti A-Star successor will debut at 2014 Auto Expo.
Story first published: Tuesday, October 22, 2013, 16:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X