मा‍रुति ने पेश किया स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट के नये अवतार को पेश किया है। मारुति सुजुकी ने अपनी इस छोटी कार से एक और किर्तिमान रचा है। जी हां, मारुति सुजुकी ने दुनिया भर में कुल 30 लाख मारुति सुजुकी स्विफ्ट कारों की बिक्री कर ली है। इसी खुशी में कंपनी ने स्विफ्ट के नये लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाजार में पेश किया है।

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट को कंपनी ने और भी आकर्षक फीचर्स और आधुनिक तकनीकी से लैस कर बाजार में पेश किया है। हालांकि कंपनी ने इस कार में कोई भी मैकेनिकल परिवर्तन नहीं किया है। कंपनी ने नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट में बेहतरीन डबल डीन स्टिरियो सिस्‍टम, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, लैदर सीट कैवर जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इस कार को और भी आकर्षक बना देते हैं।

कंपनी ने नये लिमिटेड एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में पेश किया है। यानी की यदि आप इस कार के लिमिटेड एडिशन को अपने मनचाहे इंधन वैरिएंट के साथ प्राप्‍त कर सकतें हैं। कंपनी ने इस कार के फीचर्स और तकनीकी को बढ़ाने के साथ ही इस कार की कीमत में भी इजाफा किया है। आपको बता दें कि हाल ही में मारुति सुजुकी ने इस बात की घोषणा की थी कि कंपनी अपने कारों की कीमत में कोई भी इजाफा नहीं करेगी।

जहां एक तरफ अन्‍य वाहन निर्माताओं ने एक्‍साई ड्यूटी के बढ़ जाने पर आम बजट के बाद अपने कारों की कीमत में इजाफा किया था वहीं मारुति ने इस बात से इंकार कर दिया था। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से मारुति सुजुकी की इस कार स्विफ्ट की बिक्री भी प्रभावित हुई है। अपने इस नये लिमिटेड एडिशन से कंपनी को स्विफ्ट की बिक्री बढ़ने की उम्‍मीदें हैं। आइये संक्षेप में जानते हैं मारुति सुजुकी स्विफ्ट के लिमिटेड एडिशन की कीमत के बारें में।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन की कीमत:

मॉडल कीमत (लाख रुपयो में)

स्विफ्ट स्‍टार एलएक्‍सआई 4.77
स्विफ्ट स्‍टार वीएक्‍सआई 5.20
स्विफ्ट स्‍टार एलडीआई 5.87
स्विफ्ट स्‍टार वीडीआई 6.33

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki has launches new limited edition of it's popular hatchback Swift. Maruti Suzuki has sales over 30 lakh units of Swift's worldwide. Check out, price and features of Maruti Suzuki Swift limited edition.
Story first published: Friday, March 22, 2013, 20:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X