उत्‍तराखंड के लिये मारुति ने दिये 5 एम्बुलेंस, 1.56 करोड़ रुपये

उत्‍तराखंड में आई विपदा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस जल प्रलय ने दिखा दिया कि विज्ञान चाहे कितनी भी तरक्‍की कर ले लेकिन प्रकृति से बढ़कर दुनिया में कोई ताकत नहीं है। इस महाविनाश के सामने इंसानी ताकत ने घुटने टेक दिये। लेकिन विपत्‍ती के समय साथ रहना और सहयोग करना ही इंसानी फितरत को दर्शाता है। उत्‍तराखंड के इस जल प्रलय में फंसे लोगों को निकालने के लिये देश भर से हाथ उठें।

इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी उत्‍तराखंड में अपने 5 एम्बुलेंस मदद के लिये दिये हैं। इसके अलावा जहां इस आपदा में भारी जान-माल की क्षती हुई है, इससे निपटने के लिए कंपनी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1.56 करोड़ रुपये जमा कराया है। आपको बता दें कि, मारुति सुजुकी के कर्मचारियों ने अपने 1 दिन की सैलेरी को इस आपदा से निपटने के लिये दान किया है।

maruti suzuki donates omni uttarakhand

इस त्राषदी में बहुतों ने अपनों को खोया है, ड्राइवस्‍पार्क टीम उनसे पूरी सहानुभू‍ति रखती है, और कामना करती है कि जो लोग बचे हैं उनकी जिंदगी सलामत रहे और उन्‍हें भविष्‍य मिले। इस विपत्‍ती के समय केवल मारुति सुजुकी ही नहीं बल्कि अन्‍य वाहन निर्माताओं ने भी मदद के लिये हाथ बढ़ाया है। जी हां, देश का प्रमुख औधोगिक समूह, टाटा ग्रूप ने भी अपने कर्मचारियों के एक दिन की सैलेरी को दान किया है।

वहीं देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने भी इस विषम परिस्थिती में 1 करोड़ रुपये मदद के लिये दिया है। कंपनियों के यह सहयोग निश्‍चय ही सराहनीय हैं। ईश्‍वर उनकी मदद करे, और हमें शक्ति दे ताकि हम ऐसे विषम परिस्थितियों में भी धैर्य बनायें रखें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's largest car maker, Maruti Suzuki has donates 5 Omni ambulance to Uttarakhand. Maruti Suzuki India and their employees will donate Rs 1.56 crores to Prime Minister’s National Relief Fund.
Story first published: Saturday, July 6, 2013, 13:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X