मारूति अल्‍टो 800 वीएक्‍सआई वैरिएंट को मिला एअरबैग

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदार कार अल्‍टो 800 को पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और कम कीमत में बाजार में पेश की गई इस कार को लोगों ने काफी पसंद किया था। भारतीय बाजार में मारूति सुजुकी अल्‍टो 800 की शुरूआती कीमत 2.44 रुपये तय की गई है। अब कंपनी ने अल्‍टो के वीएक्‍सआई वैरिएंट में ऑप्‍सनल एअरबैग को शामिल किया है।

आपको बता दें कि मारूति सुजुकी ने इस कार में 799 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। कंपनी ने अपनी इस शानदार कार को बेहद ही शानदार फीचर्स और आधुनिक तकनीकी से लैस किया है। नई अल्‍टो वीएक्‍सआई वैरिएंट में कंपनी में कुछ अन्‍य बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है, जैसे सेंट्रेल लॉकिंग, फुल व्‍हील कवर्स, स्‍टीरियो सिस्‍टम, यूएसबी, 4 स्‍पीकर, लेफ्ट विंग रियर मिरर और रियर स्‍पॉयलर।

maruti suzuki alto 800 vxi

तो यदि आप भी, मारुति अल्‍टो वीएक्‍सआई वैरिएंट को खरीदने की सोच रहें हैं तो यह आपके लिये बेहतर मौका है। यदि आप इस ऑप्‍सनल एअरबैग को लेते हैं तो आपकी कार की कीमत में लगभग 18,000 रुपये और बढ़ जायेगा। गौरतलब हो कि मारुति अल्‍टो 800 को ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिकिया हासिल हो रही है। आइये संक्षेप में जानते हैं मारुति अल्‍टो 800 के वैरिएंट और उसकी कीमत के बारें में।

मारूति सुजुकी अल्‍टो 800 पेट्रोल वैरिएंट की कीमत

मॉडल कीमत (लाख रुपयो में)
अल्‍टो 800 स्‍टैंडर्ड 2.44
अल्‍टो 800 एलएक्‍स 2.76
अल्‍टो 800 वीएक्‍सआई 2.99

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's largest car maker Maruti Suzuki has adds optional driver airbag in Alto 800 VXI variant.
Story first published: Sunday, August 4, 2013, 17:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X