महिन्‍द्रा ने पेश किया एक्‍सयूवी 500 का एंट्री लेवल मॉडल

By Ashwani

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय वाहन एक्‍सयूवी 500 का नया एंट्री लेवल मॉडल डब्‍लू 4 पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई एक्‍सयूवी 500 डब्‍लू 4 की भारतीय बाजार में कीमत 10.95 लाख रूपये (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) तय की गई है।

Must Read• वोल्‍वो जैसी बसों में यात्रा के दौरान ध्‍यान रखें ये बातें

कंपनी ने नई एक्‍सयूवी 500 डब्‍लू 4 में एम हॉक इंजन का प्रयोग किया है, जो कि वाहन को 140 बीएचपी की बेहतरीन शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है। इस नये वैरिएंट को लॉन्‍च करने के दौरान महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा के लिमिटेड के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर पवन गोयनका ने बताया कि, जब से भारतीय बाजार में एक्‍सयूवी 500 को लॉन्‍च किया गया है।

mahindra-xuv-500-w4-launched-price-features

तब से ही इसने सफलता के नये किर्तिमान रचे हैं, साथ ही इस एसयूवी को देश भर में काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस एसयूवी की लोकप्रियता को ध्‍यान में रखकर हमने इसके इंट्री लेवल मॉडल डब्‍लू 4 को लॉन्‍च किया है। उन्‍होनें बताया कि, पिछले दो वर्षो से जब से एक्‍सयूवी 500 को भारतीय बाजार में पेश किया गया है, तब से लगभग 74,000 ईकाईयों की बिक्री की जा चूकी है।

Special• हार्ले डेविडसन की सबसे सस्‍ती बाइक हुई लॉन्‍च, इससे सस्‍ती कभी नहीं

इस एसयूवी में भी कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का एमहॉक इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें 6-स्‍पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्‍स को शामिल किया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी का पिक-अप भी बेहद ही शानदार है, ये वाहन महज 5.4 सेकेंड में ही 60 किलोमीटर प्रतिघंटा का रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

नई महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 डब्‍लू 4 के कुछ मुख्‍य फीचर्स:
• प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प
• ड्यूअल टोन इंटीरियर
• 2.2 लीटर एमहॉक इंजन
• ज्‍योमिट्री टर्बो चार्जर
• 6-स्‍पीड गियर बॉक्‍स
• डृयूअल एअरबैग
• एबीएस ईबीडी
• साईड इम्‍पैक्‍ट बीम
• क्रैश प्रोटेक्‍शन
• सभी पहियों में डिस्‍क ब्रेक

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra and Mahindra has announced the launch of the entry level ‘W4’ model of its popular SUV, the XUV500 at a price of Rs 10.95 lacs (ex-showroom, Delhi).
Story first published: Wednesday, November 6, 2013, 18:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X