महिन्‍द्रा वेरिटो वाईब मचायेगी धूम

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा भारतीय बाजार में अपनी शानदार सिडान कार वेरिटो के नये कॉम्‍पैक्‍ट अवतार को पेश करने जा रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार का परीक्षण करना भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी इस नई कार को वाईब नाम दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई वेरिटो आगाती 5 जून को भारतीय बाजार में पेश की जायेगी।

गौरतलब हो कि कंपनी ने इस कार का निर्माता सब 4 मीटर के आधार पर किया गया है। जिसके कारण इस कार के पर अतिरिक्‍त एक्‍साईज ड्यूटी नहीं लगेगी, और इस कार की कीमत कम से कम रहेगी। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता डीसीआई (1.5 Litre dCi) इंजन का प्रयोग किया है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस कार का डिजाइन खुद अपने इन हाउस रिसर्च सेंटर पर ही किया है।

mahindra verito

महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने अपने एक प्रेस विज्ञप्‍ती में इस बात की जानकरी दी है कि इस कार में प्रयुक्‍त डीजल इंजन 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगा। आपको बता दें कि इस कार में रेनाल्‍ट का शानदार इंजन प्रयोग किया गया है। हालांकि अभी इस कार के पेट्रोल संस्‍करण के बारें में कंपनी ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है। यानी की फिलहाल कंपनी इस वेरिटो वाईब के डीजल संस्‍करण को ही बाजार में पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's major SUV maker Mahindra and Mahindra will launch new sub 4 meter Verito Vibe on June 5th. Checkout, Verito Vibe price, features, specs details.
Story first published: Friday, May 24, 2013, 13:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X