महिन्‍द्रा की ये छोटी कार 'फार्मूला ई' में लेगी हिस्‍सा

By Ashwani

फार्मूला 1 की रेसिंग से तो आप सब वाकिफ ही होंगे, रेस ट्रैक पर धुयें के गुबार के बीच तेज रफ्तार फर्राटा भरती कारों को देख हर किसी का दिल मचल उठता है। इसी कॉन्‍सेप्‍ट पर अब दुनिया में फार्मूला ई का स्‍वागत किया गया है। जी हां, इस रेस में पेट्रोल से फर्राटा भरने वाली कारों के बजाय इलेक्ट्रिक कारें रफ्तार से जंग करती नजर आयेंगी।

हाल ही में हमने अपने एक लेख 'फार्मूला ई का जलवा' में आपको इस रेस के बारें में बताया था। इस रेस की शुरूआत अगले वर्ष सितंबर माह में होगी। जिसमें दुनिया भर के कई देश हिस्‍सा ले रहें हैं। फार्मूला 1 रेस में भारत पहले से ही अपनी फोर्स इंडिया टीम के साथ मौजूदगी दर्ज करा चुका है, जो कि मशहूर बिजनेस टॉयकून विजय माल्‍या और सहारा की ज्‍वाइंट वेंचर है।

अब इलेक्ट्रिक कारों की इस रेस फार्मूला ई में भी भारत की तरफ से एक टीम पहुंच रही है। ये टीम कोई और नहीं बल्कि देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा की होगी। जी हां, खबर मिली है कि महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा अपनी छोटी कार रीवा ई2ओ को फार्मूला ई रेस में उतारने की योजना बना रहा है। देखने में ये कार भले ही छोटी हो लेकिन कारनामे बड़े-बड़े हैं।

Formula E

आपको बात दें कि, फार्मूला ई रेस में हर सीजन में कुल 10 रेसें होंगी। इलेक्ट्रिक रफ्तार के इस खेल में, 10 टीम, 20 चालक और 40 कारें होंगी। इसमें हर टीम 2 चालक और 4 कारों को शामिल करेगा। दुनिया के 10 बड़े शहरों में इस रेस को आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा इसका सर्किट लगभग 2.5 किलोमीटर से लेकर 3 किलोमीटर तक लंबा होगा। अब देखना ये है कि महिन्‍द्रा की ये छोटी कार अपने रफ्तार से कितनों को पिछे छोड़ेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Reva will take part in Formula E electric car racing championship. Karun Chandok will be one of Mahindra Reva's Formula E racing driver.
Story first published: Tuesday, October 1, 2013, 13:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X