महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 में खराबी, वापस लेगी कंपनी

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा की ग्‍लोबल वाहन एक्‍सयूवी 500 में तकनीकी खामी आ गई है। जिसके चलते कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन एसयूवी को वापस लेने का निर्णय लिया है। तो यदि आप भी महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 के मालिक हैं तो आप भी तैयार हो जाइये। गौरतलब हो कि महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने अपने ऑटोमोबाइल हिस्‍ट्री में पहली बार किसी वाहन को खराबी के चलते वापस ले रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी ने बीते वर्ष 2011-12 में कुल 60,000 से लेकर 65,000 महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 की बिक्री की थी। इस बैच के ही वाहनों में तकनीकी खामी देखी गई है। इस एसयूवी के कुल तीन हिस्‍सो में खराबी पाई गई है जिसमें सामने के पॉवर विंडो, बाईं तरफ के वाइपर ब्‍लेड और फ्लुड हॉज शामिल है। कंपनी इन तीनों हिस्‍सों को ठीक करके आपको गाड़ी वापस कर देगी।

आपको बता दें कि यह तकनीकी खामी एक्‍सयूवी 500 के कुल सीमित मॉडलों में ही पाई गई है। तो इसको ध्‍यान में रखकर कंपनी अपने ग्राहकों को खुद ही इस बारें में सूचित करेगी और उनके वहानों को वापस लेगी। जब आपको सूचित किया जायेगा तो आपको केवल अपने एक्‍सयूवी 500 को अपने नजदीकी डीलर के पास लेकर जाना है, जहां पर कंपनी इन तीनों पार्टो की जांच कर उन्‍हें ठीक कर देगी।

कंपनी ने अपनी इस एक्‍सयूवी में 2.2 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन का प्रयोग किया हैं। कंपनी का दावा है कि यह नयी एक्‍सयूवी 500 माइलेज के मामले में भी शानदार हैं। कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार नये एक्‍सयूवी 500 की माइलेज 15 कीलोमीटर प्रतिलीटर हैं। सबसे खास बात यह की कंपनी ने एक्‍सयूवी को टू व्‍हील और फोर व्‍हील ड्राइव दोनों ही रूपों में बाजार में उतारा हैं। इसके अलावा इस वाहन के सभी पहियों में डिस्‍क ब्रेक का इस्‍तेमाल किया गया है, जो कि चालक को तेज गति में भी बेहतर संतुलन प्रदान करता हैं।

वहीं इस कार में शामिल एबीएस और इबीडी सिस्‍टम इसे और बेहतर बना देता हैं। कुल मिलाकर कंपनी ने इस एक शानदार एसयूवी को बाजार में पेश किया है जो कि शानदार फिचर्स से लबरेज हैं। भारतीय बाजार में एक्‍सयूवी 500 के कुल तीन वैरिएंट वी6, वी8 और वी8 एडब्‍लूडी मौजूद है। जिनकी कीमत 10.73 लाख रूपये से लेकर 12.81 लाख रूपये तक है। यह कीमत एक्‍सशोरूम मुबंई के अनुसार दी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra and Mahindra has announce that, it is recalling some of its XUV 500 models of 2011 and 2012 batch. Mahindra & Mahindra will replace three parts namely fluid hose, front power window units and left wiper blade cover of XUV 500.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X