महिन्‍द्रा पेश करेगा 6 नये ट्रैक्‍टर

mahindra new tractor models
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा आज देश की सड़क पर अपनी नई कार वैरिटो वाइब को पेश करेगा। इसके अलावा कंपनी भारतीय बाजार में कृषी वाहनों के रेंज में भी इजाफा करने की योजना बना रहा है। महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा इस बार देश की सड़क पर 6 नये ट्रैक्‍टरों को पेश करेगा। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपने इन नये ट्रैक्‍टरों के रेज को इसी वित्‍तीय वर्ष में लॉन्‍च करेगा।

महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा के चीफ एक्‍जीक्‍यूटीव (टैक्‍टर एंड फार्म मकैनिज्‍म) ने बताया कि हम इस वित्‍तीय वर्ष के दौरान ही 6 नये ट्रैक्‍टर मॉडलों को पेश करेंगे। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में टैक्‍टरों की मांग में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। देश के किसान पौराणीक तरीके से खेती करने के बजाय आधुनिक तकनीकियों से खेती करना ज्‍यादा पसंद कर रहें हैं।

इस क्रम में महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा किसानों को बेहतरीन टैक्‍टर चुनने का एक आकर्षक मौका पेश करेगा। हालांकि कंपनी ने इस बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि इस नये प्‍लेटफार्म पर कंपनी कितना निवेश करेगी, लेकिन एक बात कंपनी ने बताया कि कंपनी लगभग 350 करोड़ रुपये तक का निवेश करने को तैयार है। आपको बता दें कि कंपनी इस समय भारतीय बाजार में अपने उत्‍पादन क्षमता के साथ ही नये उत्‍पादों को उतारने की योजना पर ज्‍यादा बल दे रही है।

बीते सप्‍ताह ऑटोमोटिव एंड फार्म डिवीजन के हेड पवन गोयनका ने बताया कि, कंपनी आने वाले समय 2013-2015 के बीच लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। जिसमें से लगभग 7,500 करोड़ रुपये कंपनी अपनी उत्‍पादन क्षमता को बढ़ाने में और लगभग 2,500 करोड़ रुपये नये उतपादो को बाजार में पेश करने में खर्च करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's major vehicle maker Mahindra and Mahindra is planning to increase it's Tractor range. Mahindra will launch six new Tractor models in Indian market.
Story first published: Wednesday, June 5, 2013, 12:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X